मध्यप्रदेश बनेगा भारत का टेक पॉवरहाउस टेक इन्वेस्ट 2025 के लिए मंच तैयार जीसीसी, सेमीकॉन, ड्रोन, एवीजीसी और स्टार्टअप्स पर सत्र

 विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा टेक इन्वेस्ट 2025, एक विशेष तकनीकी शिखर सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 के शुभारंभ के दिन आयोजित किया जाएगा। यह सम्मेलन 24 फरवरी को राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, भोपाल के समिट हॉल-1 में आयोजित होगा।

सत्र की मुख्य बातें

सत्र 1: जीसीसी हब के रूप में टियर-2 और टियर-3 शहरों का उदय और आईटी, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग मध्यप्रदेश के सहयोग से आयोजित इस सत्र में उद्योग जगत के प्रमुख विशेषज्ञ शामिल होंगे। इसमें स्ट्रेटइनफिनिटी इनकॉर्पोरेटड, ईवाई, इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स इन कोरिया, डिजिटल कॉमर्स टेक्नोलॉजीज और थॉलोन्स बार्कले भाग लेंगे।

सत्र 2: मध्यप्रदेश को सेमीकंडक्टर निर्माण का केंद्र बनाना

केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय मीटी और आईटी, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के नेतृत्व में और आईईएसए, वीएलएसआई, सैकडरमिड अल्फा, सीटीआरएलएस (कंट्रोल्स), आसेंस फाइन प्रायवेट लिमिटेड, एलसिना, अंबर समूह और काएंस जैसी प्रमुख संस्थाओं के सहयोग से यह सत्र सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन एवं निर्माण में नवीनतम प्रगति पर केंद्रित होगा।

सत्र 3: आसमान की ओर - मध्यप्रदेश में ड्रोन और स्पेसटेक को विस्तार पर फोकस्ड रहेगा

मीटी के सहयोग से यह ड्रोन सत्र ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया, ड्रोन डेस्टिनेशन, भारतीय वायुसेना और अन्य अग्रणी संगठनों द्वारा नवीनतम नवाचारों को प्रदर्शित करेगा।

सत्र 4: एनीमेशन से विकास की ओर - मध्यप्रदेश का उभरता हुआ एवीजीसी इकोसिस्टम

विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित यह सत्र एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स की दुनिया में गहराई से चर्चा करेगा। इस कार्यक्रम में ईवाई, कायरा एनिमेशन प्रायवेट लिमिटेड,फेंटम डिजिटल एफएक्स, फिक्की, आदर्श टेक्नोसोफ्ट, सेंटर फॉर एंटरटेनमेंट आर्ट्स, पूजा एनिमेशन्स, आरवाईएफएफ, बियोंड स्टुडियोज और उद्योग जगत अन्य प्रमुख के विशेषज्ञ शामिल होंगे।

एमपी इनोवेस्ट – स्टार्ट-अप पिचिंग प्रतियोगिता

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में से एमपी इनोवेस्ट-स्टार्ट अप पिचिंग प्रतियोगिता होगी, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न स्टार्ट-अप्स अपने अभिनव विचारों को प्रस्तुत करेंगे। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, एमएसएमई विभाग और प्रमुख वेंचर कैपिटलिस्ट्स जैसे अराइज वेचर्स,योर नेस्ट वीसी, सीफंड, सांची कनेक्ट, डेक्स्टर कैपिटल एडवाइजर, सूनिकॉर्न वेचर्स स्माल टिकिट फंडिगं, अटल इनक्यूबेशन सेंटर, एसटीपीआई और दृष्टि सीपीएस के विशेषज्ञ जूरी के रूप में उपस्थित रहेंगे।

प्रमुख उद्योगों की भागीदारी

एलटीआई माइंड ट्री, पंचशील रियलिटी, डिजिटल कन्वर्जेंस टेक्नोलॉजीज, सिक्योर सर्किट्स और एम्बर एंटरप्राइसेस इंडिया लिमिटेड जैसी अग्रणी कंपनियों ने मध्यप्रदेश में अपने परिचालन के विस्तार में रुचि दिखाई है। राज्य सरकार इस अवसर पर ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर पॉलिसी, सेमीकंडक्टर पॉलिसी 2025, ड्रोन प्रोमोशन एवं उपयोग नीति 2025 नीतियों की घोषणा करेगी।

स्टार्ट-अप और नेटवर्किंग के अवसर

शिखर सम्मेलन का समापन एमपी इनोवेस्ट, एक स्टार्ट-अप पिचिंग प्रतियोगिता के साथ होगा, जिसे MPSEDC, दृष्टि, IIT इंदौर और IIM इंदौर के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में वेंचर कैपिटलिस्ट्स और उद्योग विशेषज्ञों का पैनल स्टार्टअप्स का मार्गदर्शन करेगा।

टेक इन्वेस्ट-2025 बी-टू-बी (बिजनेस-टू-बिजनेस) और बी-टू-जी (बिजनेस-टू-गवर्नमेंट) नेटवर्किंग सत्रों की भी सुविधा प्रदान करेगा, जिससे उद्यमियों, निवेशकों को प्रत्यक्ष बातचीत का अवसर मिलेगा।

0/Post a Comment/Comments