रेलवे चिकित्सालय द्वारा स्वास्थ्य जाँच शिविर एवं जागरुकता कार्यक्रम आयोजित


रेलवे में स्वास्थ्य जाँच के लिए रेलकर्मियो एवं उनके परिवारजनों हेतु पश्चिम मध्य रेलवे पर केन्द्रीय चिकित्सालय, मण्डल चिकित्सालय, उप मण्डल चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य इकाईयाँ संचालित है। महाप्रबंधक  पश्चिम मध्य रेल के अनुसार केन्द्रीय चिकित्सालय के तत्वावधान में तीनों मंडलों के मण्डल चिकित्सालयों एवं स्वास्थ्य इकाइयों पर रेलकर्मियों एवं उनके परिवारजनों हेतु समय-समय पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य जांच शिवरों का आयोजन किया जाता है। इसी श्रृंखला में प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक के निर्देशन में पश्चिम मध्य रेलवे के चिकित्सा विभाग द्वारा पिछले सप्ताह विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य जांच शिवरों का आयोजन किया गया।

0/Post a Comment/Comments