शहर से सटे क्षेत्र में चल रहें अवैध भट्टो पर कब पड़ेगी जिम्मेदारों की नजर

 *



_आखिर कब होगी अवैध ईंट भट्ठों पर कार्यवाही_


रायसेन/मंडीदीप अब्दुलागंज - रोजगार और बड़े कारोबार के लिए जाने जाना वाला नगर पालिका मंडीदीप शहर अब अवैध कारोबारों के लिए जाना जाने लगा है। वहीं अब्दुल्लागंज रोड से सलकनपुर रोड अब ईंटो के भट्टो का गड़ बन चुका है, उन भट्टो में कितने वैध है और कितने अवैध यह तो अधिकारीयों की सूची पर जग जाहिर होगा। अवैध ईंट भट्ठों के संचालक अब वन क्षेत्र के वातावरण और पर्यावरण को प्रदूषित करने के अलावा अब रातापानी अभ्यारण पर भी काबिज होते हुए नजर आ रहे हैं। आलम यह है कि पहाड़ों की तलहटी को भी खोद कर बड़े गहरे गड्डों में तब्दील कर दिया गया है, ऐसे दर्जनों भट्टे मुख्य मार्ग पर ही खुलेआम प्रशासन को चिढ़ाते नज़र आ रहे हैं। कभी ईटो के भट्टो से प्रजापति समाज अपने घर परिवार को चलाने के लिए रोजगार के रूप में चलाते थे, मगर अब प्रजापति कुम्हार समाज के इस काम को कई दूसरे लोग हड़पते हुए नजर आ रहे है और इन्हें अवैध रूप से संचालित कर रहें है।

0/Post a Comment/Comments