PM YASASVI Scholarship: 9वीं -11वीं के स्टूडेंट्स को मिलेगी सवा लाख रूपए तक की स्कालरशिप, ऐसे करें apply

PM YASASVI Scholarship: पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना केवल कक्षा नौ और कक्षा 11 दोनों के छात्रों के लिए लाभ प्रदान करती है। योजना के तहत नौवीं कक्षा के छात्रों को 1000 रुपये वेतन मिलेगा 75,000 प्रति वर्ष साथ ही, कक्षा 11 के छात्रों को प्रति वर्ष 125,000 रुपये मिलेंगे। प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति की राशि ₹3000 प्रति माह छात्राओं के लिए एवं ₹2500 हजार प्रतिमाह छात्रों के लिए। यह राशि प्रतिवर्ष प्रदान की जाएगी। ₹2250 प्रति माह छात्राओं के लिए एवं ₹2000 प्रति माह छात्रों के लिए। पीएम यशस्वी 2023 छात्रवृत्ति कार्यक्रम के लिए पंजीकरण फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट, nta.ac.in पर उपलब्ध है। छात्र 11 जुलाई, 2023 को ऑनलाइन पंजीकरण शुरू और आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त, 2023 है।

वाइब्रेंट इंडिया हेतु पीएम यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप
अवार्स योजना OBC और अन्य के शलए (पीएम यिस्वी) प्रवेि परीक्षा 2023

योजना से जुडी सारी जानकारी इस प्रकार है 
(फोटो पर क्लिक कर ज़ूम करें )




































































0/Post a Comment/Comments