मुनि श्री निर्णय सागर जी की नगर में हुई भव्य अगवानी, आज निकलेगी महावीर जन्म कल्याणक पर शोभायात्रा


मण्डीदीप | आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के परम प्रभावक शिष्य पाठशाला प्रणेता मुनि श्री १०८ निर्णय सागर जी मुनिराज के पावन चरण औद्योगिक क्षेत्र मण्डीदीप में पड़े। रविवार को सुबह करीब 8:30 बजे जिलेटिन चौराहे से ढोल-बाजों के साथ मुनि श्री को नमोस्तु करते हुए सकल जैन समाज मण्डीदीप ने संघ की अगवानी पूरे उत्साह के साथ की। सर्वप्रथम मुनिश्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर पटेल नगर पहुंचे जहां प्रभु के दर्शन कर वे नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंचें तत्पश्चात मुनि संघ संत निवास पहुंचा यहां पूज्य श्री के मंगल प्रवचन हुए इसके बाद संघ की आहार चर्या सम्पन्न हुई। अगवानी के दौरान जगह-जगह श्रावकों ने मुनि श्री का पाद प्रक्षालन किया और उनकी आरती उतारी। तो वहीं कई लोगों ने अपने द्वार पर रंगोलियां बनाई।

मण्डीदीप पाठशाला के माँ जिनवाणी सेवा दल और ओबेदुल्लागंज के दिव्यघोष की ध्वनी लोगों के कानों में पहुंचते ही लोग अपने घरों से निकलकर बालकनी, छतों और दरवाजों पर मुनि श्री के दर्शनार्थ हाथ जोड़े दिखाई दिए।

कल निकलेगी शोभायात्रा :

आज शहर में मुनि श्री १०८ निर्णय सागर जी मुनिराज और क्षुल्लक सुभीर सागर जी महाराज के परम सानिध्य में महावीर जन्मकल्याणक पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। सकल जैन समाज मण्डीदीप द्वारा यह शोभायात्रा सुबह 11 बजे श्री १००८ महावीर दिगम्बर जैन मंदिर पटेल नगर से शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो श्री तारण तरण चैत्यालय, कुशाभाऊ उद्यान, नगर पालिका परिसर के सामने से ललित गीतांजलि हॉस्पिटल, पुलिस कॉलोनी, इंद्रपुरी चौराहा, महात्मा गांधी चौक, गणेश चौक, श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर चौक, रेलवे स्टेशन रोड ओवर ब्रिज से होते हुए मंडी स्थित श्री १००८ आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पहुंचेगी। जहां श्री जी के अभिषेक-शांतिधारा के उपरांत पूज्य मुनि श्री के मंगल प्रवचन होंगे इसके बाद विजय पहाड़िया परिवार की और से सकल जैन समाज का आतिथ्य भोज रखा होगा।

0/Post a Comment/Comments