कैशलेस हज: पहले रियाल कैश में दिए जाते थे, अब एसबीआई फाॅरेक्स कार्ड से मक्का; मदीना और जेद्दा में कर सकेंगे शॉपिंग

 


इंडिया में पवित्र यात्रा हज के लिए पहली उड़ान 21 मई से शुरू होने की संभावना है। इस बार हज यात्रियों के लिए एसबीआई द्वारा कैशलेस हज यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है इससे पहले हज यात्री इंडियन करेंसी को बदलकर सऊदी रियाल में कन्वर्ट करवाते थे सऊदी में शॉपिंग करने के लिए उन्हें अपने साथ सऊदी रियाल रखना पड़ता था परंतु अब एसबीआई की नई पहल के तहत एसबीआई द्वारा हज यात्रियों को एक कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा जो कि सऊदी में सऊदी रियाल का प्रबंध करेगा।

इस कार्ड से सऊदी में रियाल निकाला जा सकेगा भोपाल में न्यू मार्केट की है एसबीआई ब्रांच में यह कार्ड हज यात्रियों को प्रदान किया जाएगा इस कार्ड में लिमिट खत्म होने के बाद भी इंडिया में रह रहे परिवार के सदस्य द्वारा रिचार्ज किया जा सकेगा ‌।


0/Post a Comment/Comments