मण्डीदीप में प्रथम बार मुनि 108 श्री निर्णय सागर जी के सानिध्य में भव्यतापूर्ण महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव सम्पन्न


आज मण्डीदीप नगर में  महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर प्रथम बार  मुनि श्री १०८ निर्णयसागर जी मुनिराज और क्षुल्लक सुभीर सागर जी महाराज के परम सानिध्य में भव्य शोभायात्रा के साथ सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर सभी जैन मन्दिरों की विशेष साथ सज्जा की गयी, 



साथ ही निबन्ध लेखन, नृत्य, नाटक प्रतियोगिता, धार्मिक-तम्बोला आदि तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए ! जिनमें समस्त युवा वर्ग ने उत्साह से अपनी भागीदारी सुनिश्चित की ।

 आज प्रात: 11 बजे श्री 1008 महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर पटेलनगर से भव्य शोभायात्रा प्रारम्भ हुई जो नगर के विभिन्न मुख्य मार्गों  से होते हुए मंडी स्थित श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर पहुंँची। 

इस वर्ष महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव की शोभायात्रा में रास्ते भर महिलाओं द्वारा भक्ति नृत्य और माँ जिनवाणी सेवा दल द्वारा दिव्यघोष का वादन आकर्षण का केन्द्र रहा ।



श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर के प्रांगण में पूज्य मुनि श्री के मंगल प्रवचन तथा विभिन्न  धार्मिक प्रक्रियाओं के उपरान्त श्री जी के अभिषेक, शान्तिधारा, आरती आदि धार्मिक आयोजन सम्पन्न हुए। तत्पश्चात विजय पहाड़िया परिवार की ओर से सकल जैन समाज के आतिथ्य भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ‌।

0/Post a Comment/Comments