गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुराने जमाने की कई इमारतें देखने के लिए पर्यटक पहुंचते हैं लेकिन यहां एक ऐसा मकान है, जो अपनी बनावट के कारण पूरे देश में मशहूर है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस मकान को 'उल्टा मकानÓ कहते हैं! इसकी बनावट देखकर लगता है मानो भूकंप से इमारत क्षतिग्रस्त हो गई हो. इस मकान को देखने के लिए आयेदिन बड़ी संख्या में लोग आते रहते हैं. आखिर क्या है इस मकान की कहानी? चलिए बताते हैं.
दरअसल गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित ऑरेंज काउंटी सोसाइटी में एक अद्भुत बिल्डिंग है. आधिकारिक नाम 'द कैराकाला क्लबÓ है, लेकिन बाहरी लोग इसको उल्टा मकान के नाम से जानते हैं. इसमें सोसाइटी की जनरल मीटिंग होती है. भीतर सब कुछ सामान्य ही होता है, लेकिन अजनबियों को यह भवन अजब गजब ही लगता है.
बाहर से बेशक ही बिल्डिंग का स्ट्रक्चर उल्टा लगता हो लेकिन अंदर इसमें तमाम सुविधाएं हैं. ऑरेंज काउंटी सोसाइटी के सेक्रेटरी सुशील कुमार शर्मा ने बताया वह 2009 से यहां रह रहे हैं. यह इमारत अनोखे आर्किटेक्ट का उदहारण है. अब यही सोसाइटी की पहचान बन चुकी है. कई लोग इस सोसाइटी के क्लब को देखने आते हैं. रेजिडेंट के पास मेंबरशिप है और जो नॉन रेजिडेंट हैं, उनको एओए से परमिशन लेकर आना होता है.
Post a Comment