आज बैतूल जिला मुख्यालय पर है मध्यप्रदेश शासन की योजना के अनुसार विवाह योजना के अंतर्गत 54 जोड़ों का विवाह यह एक पुण्य कार्य है और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मनसा के अनुसार वैवाहिक जोड़े को शासन की निर्धारित राशि के अनुसार दहेज की सामग्री प्राप्त हो कन्या विवाह योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन अधिकारियों को अन्य खर्चों की भी व्यवस्था किए हुए परंतु सबसे बड़े आश्चर्य की बात की बैतूल जिला मुख्यालय पर मात्र 54 जोड़ी कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आवेदन आए या आवेदन मापदंड के अनुसार थे जबकि मुलताई क्षेत्र में एक सौ से अधिक जोड़ों का विवाह होना सुनिश्चित हुआ या योजना में भी पलीता लगाने में बैतूल नगर पालिका कहीं से पीछे नहीं ऐसी स्थिति में भारतीय जनता पार्टी के करण धारों की आंख क्यों नहीं खुल रही की उनके क्षेत्र में कौन अधिकारी और कौन गवर्नमेंट कर्मचारी इन कार्यों में पैसा कमीशन के रूप में ले रहा है उससे बड़ी बात सवा लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगरी क्षेत्र में मात्र 44 लोग अर्थात मात्र 44 कन्याओं का विवाह किया जा रहा है प्रचार प्रसार तो किया गया पर उसके अंदर क्या बात है यह भी उल्लेख नहीं होना चाहिए की कितने पैसे अर्थात कन्या विवाह में कितने रुपए अधिकारियों को देना है यह प्रश्न उन मासूम और मुख्यमंत्री की भांजी ओं को लूटने वाले अधिकारी तथा कुछ नेता नुमा लोग ही है या स्थिति बैतूल जिले मुख्यालय की है तो ग्रामीण क्षेत्रों की क्या होगी जबकि बैतूल जिले में मुख्य सचिव के सुपुत्र बैतूल कलेक्टर के रूप में विद्यमान है वैसे उन पर आरोप लगाना भी एक बेईमानी क्योंकि वह निष्पक्ष तथा सहृदय व्यक्ति यंग तथा जनता के बीच उनकी सादगी एवं उनके कार्यप्रणाली भी किसी से छुपी नहीं वे नेक व्यक्तित्व के धनी तथा अपनी बात पर अडिग ईमानदार व्यक्ति है अमन वीर सिंह बैतूल कलेक्टर महोदय उनके बारे में आने वाले समय में जनता उन्हें याद करेगी परंतु ऐसे कौन से लोग हैं जो उन्हें बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं क्योंकि जो आदमी बैतूल जिले के लिए मेहनत कर रहा है उसको तो आपको हमको प्रोत्साहित करना चाहिए परंतु उनके पीछे या उनके साथ जुड़े लोग क्यों मुख्य सचिव का नाम लेकर भी ऐसा कृत कर रहे हैं जबकि बैतूल कलेक्टर महोदय जनता के दिल में सहृदय एवं सामान्य जन की बात सुनने वाले सीधे सरल सहज अधिकारी के रूप में अपनी छवि बनाई है अपनी कार्यप्रणाली और अपने कार्यों को लेकर
आपको बता दूं कि बैतूल जिले में कोई भी अधिकारी कर्मचारियों अब 45% चांदी का जेवर किसी किसी भी कन्या विवाह योजना के अंतर्गत दिया जाएगा तो बैतूल कलेक्टर तथा मध्यप्रदेश शासन ऐसे कर्मचारी अधिकारी के विरोध मैं एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी जिसमें प्रदाय करने वाले से लेकर खरीदने या उसे सत्यापित करने वाले अधिकारी भी अब नापे जाएंगे तथा अन्य सामग्रियों की भी गुणवत्ता खुलकर देखी जाएगी इसी तरह इस विषय पर जब बैतूल मुख्य नगरपालिका अधिकारी से चर्चा की गई उनका कहना सामाजिक न्याय विभाग द्वारा हमें सामग्री दी जा रही है
यह बात तो गुणवत्ता की होगी परंतु बैतूल जिला मुख्यालय पर कम होने वाले विवाह पर अपना ध्यान आकर्षित करना जिला प्रशासन को इसी तरह सबसे बड़े आश्चर्य की बात बैतूल जिला मुख्यालय पर कौन कर्मचारी है जो मुख्य सचिव के नाम पर चांदी काट रहा है तथा उसकी कार्यप्रणाली उसके द्वारा शासित पार्टी को क्या लाभ हो रहा है या नुकसान और क्या वह व्यक्ति या अधिकारी किसी अन्य राजनीतिक दल से मिलकर तो नहीं चल रहा उसकी गतिविधियां भी तथा उसके कार्यकाल में किए गए कार्य व लाभ पहुंचाने जैसा किसके लिए कार्य किया जा रहा है यह भी देखना आवश्यक है कन्या विवाह योजना एक ऐसा शुभ कार्य जिसके लिए मानव जाति में लोग तरसते हैं और से ही बैतूल जिला मुख्यालय पर अधिकारी वर्ग पलीता लगाएं तो सबसे बड़ी बात शासित पार्टी के नुमाइंदे क्या और क्यों बैठे हैं
: क्या कहते बेतूल नगर पालिका सीएमओ साहब
हम तो आयोजकों है जिसमें प्रत्येक जोड़े पर ₹6000 खर्च निर्धारित है उसी के अंदर हम कार्य कर रहे हैं आपके पास कोई शिकायत हो तो मुझे बताइए
जोड़ों का विवाह मध्यप्रदेश शासन की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत बेतूल नगर पालिका परिषद के अंदर प्राप्त आवेदनों में सुनिश्चित हुआ तथा 10 अन्य जोड़ें ग्रामीण क्षेत्र के इस तरह 27 फरवरी को 54 जोड़ों का विवाह बैतूल नगर में मुख्यमंत्री कन्या दान योजना के अंतर्गत संपन्न होगा तथा शासन के निर्धारित मापदंड अनुसार अन्य खर्चों के लिए निर्धारित की राशि के अंतर्गत थी कार्य किया जाएगा तथा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत प्राप्त सामग्री सामाजिक न्याय विभाग द्वारा खरीद कर दी जा रही है उसकी गुणवत्ता के विषय पर मुझे कोई ज्ञान नहीं ना सामग्री की संख्या बैतूल में कोई भी कार्य शासन की दिशा निर्देश और नियमानुसार किया जा रहा है
Post a Comment