*
जे.एच.कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन परियोजना कार्य के अंतर्गत ग्राम सोना घाटी में स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं स्वच्छता अभियान पर नारे लिखे गए। दल नायिका कोमल देशमुख उप दल नायिका रिया खातरकर के नेतृत्व में बौद्धिक चर्चा सत्र का विषय शिविर का व्यक्तित्व विकास पर चर्चा हुई जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर विजेता चौबे, डॉ अनीता सोनी, श्रीमती नीरजा शर्मा, डॉ अलका पांडे, प्रोफेसर संतोष पवार, प्रोफेसर राजाराम रावते,महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर शीतल खरे एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक उपस्थित रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत दल क्रमांक चार द्वारा प्रस्तुति दी गई जिसमें प्रोफेसर शीतल खरे एवं प्रोफेसर स्वाति लोखंडे ने युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी का पूजन कर कार्यक्रम की बेला को आगे बढ़ाया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की की वरिष्ठ स्वयंसेविका दीपाली पांडे तनु महोबे पूनम मालवी उपस्थित रहे एनएसएस के स्वयं सेविकाओं ने सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी जिसमें किरण, सलोनी, सुरभि मसकोले, नेहा, मीना, हीरा , ज्योति का सराहनीय योगदान रहा।
Post a Comment