कलेक्टर की पहल पर आवेदन आनलाईन दर्ज कर पावती देने तथा आवेदनों के संबंध में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से खण्ड स्तरीय अमले से वार्ता करने की व्यवस्था प्रारम्भ
अनूपपुर 21 फरवरी 2023/ प्रति मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई में आवेदकों को बैठाकर उनकी समस्याओं को सुनने के लिए की गई नई व्यवस्था में इजाफा करते हुए विकासखण्ड स्तर के अधिकारियों को भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ा गया है। जिससे किसी आवेदक की समस्या के संबंध में खण्ड स्तरीय अधिकारियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं पर कार्यवाही के संबंध में वस्तुस्थिति से अवगत कराया जा कर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित कराई जा सके। कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ के निर्देश पर जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों को कतार से बचने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई सभागार के बाहर हाल में कुर्सियों पर बैठाकर क्रमबद्धता के साथ जनसुनवाई में आवेदन अधिकारियों को देने व उनकी समस्याओं को बैठकर बताने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। साथ ही आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही एवं मानीटरिंग को दृष्टिगत रख सीएम हेल्पलाईन में आवेदन दर्ज कर आनलाईन पावती उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी की गई है। जनसुनवाई में जिलेभर से आए 78 आवेदकों ने अपनी समस्याएं बताईं। जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया, प्रभारी अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली द्विवेदी, एसडीएम अनूपपुर श्री कमलेष पुरी, तहसीलदार श्री भागीरथी लहरे सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने उपस्थित रहकर जनसुनवाई में आए विभागीय आवेदनों की सुनवाई की।
जनसुनवाई में ग्राम पंचायत डोंगराटोला के ग्रामीणों ने डोंगराटोला में पदस्थ रोजगार सहायक द्वारा विभिन्न योजनाओं में की गई अनियमितता की जांच कराए जाने व मजदूरों की बकाया मजदूरी दिलाए जाने, तहसील कोतमा के ग्राम डोला (रामनगर) की ज्योति मत्स्य सहकारी समिति की अध्यक्ष रेखा साव ने एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के राजनगर ओपन कास्ट उप क्षेत्रीय प्रबंधक के द्वारा हाल रोड के लिए लीज में मिले तालाब में मिट्टी गिर जाने से क्षति पहुंचाने पर आर्थिक क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान कराने, श्री पारस सिंह उईके ने अनुकम्पा नियुक्ति दिलाए जाने, वार्ड नं. 09 दिव्यांग छात्रावास के समीप अनूपपुर के निवासियों ने श्री कृष्णा कालोनी के एक मात्र मुख्य मार्ग को रमेश राय एवं उमेश राय द्वारा अतिक्रमण कर अवैध तरीके से फेंसिंग/बाउण्ड्रीवाल के कार्य को रोके जाने, ग्राम खूंटाटोला पोस्ट बीड की श्रीमती रामकुमारी बाई ने परिवार पेंशन की राशि भारतीय स्टेट बैंक शाखा जैतहरी से भुगतान कराने, ग्राम छिल्पा पोस्ट छिल्पा के किसान अषोक पटेल ने खरीदी केन्द्र छिल्पा में धान विक्रय किए जाने पर राशि नही मिलने के संबंध में आवेदन दिए।
Post a Comment