जेल में निरूद्ध 338 बंदियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण कलेक्टर ने लिया जायजा

 


अनूपपुर 21 फरवरी 2023/ जिला जेल अनूपपुर में निरूद्ध बंदियों की टी.व्ही., हेपेटाईटिस, एचआईव्ही, सेफलिस एवं हाइपरटेंशन, बीपी ,शुगर अन्य प्रकार की जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर लगाकर किया गया। जिला जेल में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर का कलेक्टर श्री आशीष वशिष्‍ठ ने जायजा लिया तथा व्यवस्थाओं, जांच एवं उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय, जिला जेल के उप अधीक्षक श्री इन्द्र देव तिवारी भी मौजूद थे।  

       शिविर में डाॅ. एस.आर.पी. द्विवेदी, डाॅ. प्रवीण शर्मा के द्वारा निरूद्ध बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमिता सिंह, नर्सिंग ऑफीसर प्रभा सिंह राठौर, , पिंकी चौधरी, लैब टेक्निसियन भाईलाल पटेल, मिथिलेश सिंह राठौर ,फार्मासिस्ट विपिन प्रसाद,  राय सिंह तथा अनिल  सिंह ने सेवाएं दी। शिविर में 310 पुरुष, 25 महिला और 3 बच्चों को जांच व उपचार कर निःशुल्क औषधियों का वितरण किया गया।

0/Post a Comment/Comments