आज भी आवास योजना से वंचित लोग रोजगार सहायक ने की राशि गबन मामले, जनसुनवाई में आया रोजगार सहायक को तत्काल हटाने की मांग
ट्ग्राम पंचायत काकड़दा ग्राम वासियों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, प्रधानमंत्री आवास योजना हो या फिर वृद्धावस्था और सामाजिक सुरक्षा पेंशन या फिर मूलभूत सुविधाएं इन सभी समस्याओं को लेकर ग्राम वासियों ने जनसुनवाई में शिकायत की है आरोप लगाया है कि रोजगार सहायक और पंचायत द्वारा धरातल पर काम नहीं किए गए और राशि का गबन किया गया है"
**ग्राम वासियों में शिकायत ने यह लगाया आरोप**
पी एम आवास में अनियमित्ता नियमो को अनदेखा किया गया है।
* शौचालय एवं उज्जवला योजना को लाभ नही दिया गया है।
* वृध्दा, कल्याणी पेंशन एवं बी पी एल राशन कार्ड नही बनाने जा रहे है।
* ग्राम में कस्बे का निमार्ण नही किया जा रहा है और पंचायत के द्वारा इस निमार्ण की राशी निकाल ली गई है। जो इसकी राशी 1,25,000 /- रुपये है।
* उमाशंकर के घर से लालु के घर तक 300 मिटर तक का सीसी रोड भी नहीं बनाया गया है। जिसकी राशी भी इनके द्वारा निकाल ली गई है।
* गिरवर ठाकुर के घर से अशोक ठाकुर के घर से 350 मीटर सीसी रोड का निमार्ण किया हुआ दिखा रहा है। जबकी वह कार्य भी अधुरा है। जिसकी राशी 11,90,000 है।
* शंकर पिता अजबसिंह जाति कोरकु निवासी भरतार के द्वारा 27.022018 को 1,20,000 - पीएम आवास की राशी का गबन किया गया। धरातल पर मकान नही हैं।
*,
, दिनेश पिता चैन सिंह जाति कोरकु निवासी भैसबाडा वर्तमान में नागरीकता नही हैं ना ही वह रहता है। उसे भी पी एम आवास की 1,20,000- की राशी दी गई हैं।
*ज्ञान सिंह आ0 चैन सिंह जाति कोरकु इसे 40,000 रुपये की राशी दी गई है।
रामप्रसाद पिता दलपत जाति कोरकू निवासी जामुनबाली भरताल इनकी मृत्यू पूर्व में ही हो चुकि है। परन्तु इन्हे 1,20,000 /- पी एम आवास योजना से लाभान्भीत किया गया परन्तु वर्तमान में मकान नही है, नर्मदाप्रसाद आ० रंगलाल जाति कोरकु निवासी काकडदा 120000 /- पी एम आवास से लाभावित किया गया परन्तु वह यहा नही रहता है। 8. विभिन्न योजनाएं जैसे नल जल योजना सडक नाली तथा पंच परमेश्वर की राशी जिस पर कोई कार्य नही किया गया है। और किया भी गया है तो नाम मात्र का किया है।
Post a Comment