मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 06 मार्च को सामूहिक विवाह तथा 13 मार्च को सामूहिक निकाह का होगा आयोजन

 

 

अनूपपुर 21 फरवरी 2023/ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 06 मार्च 2023 को जिला स्तरीय सामूहिक विवाह का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित नगरपालिका स्टेडियम अनूपपुर में तथा 13 मार्च 2023 को जिला स्तरीय सामूहिक निकाह का आयोजन मंगल भवन कोतमा में आयोजित किया जाएगा। जिसमें जिले के समस्त जनपद पंचायत एवं समस्त नगरीय निकाय क्षेत्र के पात्र जोड़ों का सामूहिक विवाह व निकाह होगा।

कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत पात्र जोड़ों के आवेदन प्राप्त करने एवं उसकी प्रविष्टि विवाह पोर्टल पर कराने, आवेदनों की जांच कर विवाह पोर्टल पर पात्र, अपात्र की फीडिंग, अभिलेखों का संधारण, पात्र जोड़ों का विवाह स्थल पर उपस्थिति तथा अन्य आवष्यक व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए हैं।

0/Post a Comment/Comments