गाडरवारा। चांवरपाठा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम करौंदी की शासकीय माध्यमिक शाला में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक वीरेंद्र कुमार पटैल को शासकीय सेवा से सेवानिवृति उपरांत होटल कम्फर्ट में आयोजित विदाई समारोह में भामा संकुल एवं आसपास की शालाओं के शिक्षकों ने माला पहनाकर एवं शॉल,श्रीफल ,उपहार देकर विदाई दी।विदाई समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी एच पी कुर्मी भी शामिल हुए जिनका शाल,श्रीफल से शिक्षकों ने सम्मान किया।इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन ने कहा कि वीरेंद्र पटैल ने शिक्षक के पद पर रहकर बेहतर सेवाएं दी।उनका आगामी जीवन अच्छे कार्यों में व्यतीत हो जिसका लाभ समाज को मिले।विदाई कार्यक्रम में प्राचार्य रजनीश जैन ने कहा कि वीरेंद्र पटैल की कार्यशैली सदैव सराहनीय रही।कार्यक्रम में बीआरसी राजेंश सेन ने भी अपने विचार रखते हुए उपस्थित अतिथियो के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम में बीईओ ए एस मसराम,प्राचार्य जयमोहन शर्मा,संकुल भामा प्राचार्य राजेश पटैल,संतोष तिवारी,मधुसूदन पटैल, के के राजौरिया,कोमल सिंह पटैल,देवेंद्र ठाकुर,नीरज पटैल,निकिता राय सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।
Post a Comment