आम भारतीय पार्टी के भवानी शंकर सैनी (मोनू) प्रदेश कार्यकारणीय अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर से भारतीय महिलाओं के अपमान के विरोध में बाबा रामदेव के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। बुधवार को दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि 25 नवंबर 2022 को मुंबई में आयोजित महिला पतंजली योग समिति द्वारा योग कार्यक्रम में बाबा रामदेव के द्वारा महिलाओं के विरूद्ध अशोभनीय टिप्पणी की गई।जिसमें बाबा रामदेव के कथन अनुसार " महिला बिना कुछ पहने भी अच्छी दिखाई देती है" बाबा रामदेव के इस कथन से सार्वजनिक रूप से भारतीय महिलों का अपमान हुआ है।इससे हम अपनी माता बहनों एवं भारतीय महिलाओं का अपमान मानते हैं एवं बाबा रामदेव की इस टिप्पणी से हमें आघात पहुँचा है।पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर से निवेदन किया गया है कि भारतीय दंड संहिता के अनुसार बाबा रामदेव के खिलाफ वैधानिक कानूनी कार्यवाही करें।
Post a Comment