बच्चे ईश्वर के साक्षात अंश है -मुकेश बसेड़िया
नरसिंहधरा गाडरवारा।नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने बाल दिवस पर शासकीय प्राथमिक शाला पाली जाकर बच्चों व शाला परिवार के साथ पौधारोपण कर बाल दिवस मनाया।उन्होंने कार्यक्रम में बच्चों को पठन लेखन सामग्री के साथ टॉफी वितरित कर,बच्चों को शिक्षा के प्रति उत्साहवर्धन कर,बच्चों से शैक्षिक संवाद किया ।उन्होंने शाला परिवार को भारतवर्ष,मध्यप्रदेश,वर्णमाला आदि के मानचित्र,कैलेंडर 2023,चाक बॉक्स आदि प्रदान किये तथा उपस्थित दिव्यांग को कंबल प्रदान कर आशीर्वाद लिया।श्री बसेडिया ने शाला में उत्तम व्यवस्था,शानदार परिसर के साथ उत्कृष्ट अध्यापन के लिए ब्रजेश श्रीवास,योगिता चौहान एवं सचिव प्रमोद बोहरे का सम्मान कलम डायरी प्रदान कर किया।इस मौके पर तनुश्री बसेड़िया,ग्रामवासियों एवं बच्चों की गरिमामयी उपस्थिति रही।विदित हो कि बालदिवस पर साईंखेड़ा बीआरसी गिरीश पटैल,बीएसी संदीप स्थापक,जनशिक्षक बनवारीलाल नागवंशी एवं माध्यमिक शिक्षक पवन राजौरिया ने भी शाला में आकर बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कार्यक्रम में सहभागिता की थी।
Post a Comment