मंगु भाई सी.पटेल मंगलवार को नरसिंहपुर जिले के आदिवासी बाहुल्य ग्राम गोरखपुर पहुँचे।उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित हितग्राही विजय ठाकुर के आवास का अवलोकन किया।उन्होंने ठाकुर दंपत्ति से आवास निर्माण एवं उसकी गुणवत्ता के संबंध में जानकारी लेने के साथ ही परिवार जनों की कुशल क्षेम जानी तथा उनके साथ भोजन किया।इस अवसर पर विधायक जालम सिंह पटैल,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति काकोडिय़ा,कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना,पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव उपस्थित थे।
राज्यपाल ने ग्रामीणों से किया आत्मीय संवाद
राज्यपाल मंगु भाई सी. पटेल ने गोरखपुर ग्राम में आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण जनों एवं विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से आत्मीय संवाद किया।उन्होंने ग्रामीणों से सीधे चर्चा कर ग्राम के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने माँ भवानी महिला स्वसहायता समूह की धनोबाई से चर्चा कर समूह को आजीविका मिशन से प्राप्त लाभ,समूह की महिलाओं द्वारा की जा रही,आर्थिक गतिविधियों तथा प्रत्येक सदस्य के लाभांश की जानकारी प्राप्त की।इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना के ग्राम खमरिया के बसंत कुमार एवं जयराम के साथ ही गोरखपुर के शुभम के अनुभव साझा किए।राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश शासन ने गरीबों और जरूरतमंदों की छोटी-छोटी आवश्यकताओं को समझा है, उनकी चिंता की है और उसी के अनुरूप योजना बनाकर उसे मैदानी स्तर पर क्रियान्वित किया हैं।उन्होंने अपने उद्बोधन में शासन द्वारा संचालित सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम,आयुष्मान भारत योजना तथा आजीविका मिशन सहित अन्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु युवाओं से सहभागिता की अपील
राज्यपाल श्री पटेल ने जनकल्याणकारी योजनाओं के मैदानी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन के लिये युवाओं से सहभागिता की अपील की।उन्होंने कहा कि ग्राम के युवा आगे आकर योजनाओं के क्रियान्वयन में अपना योगदान दे,वह ग्राम के प्रत्येक परिवार को उनकी पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।उन्होंने ग्रामीणों से शिक्षा के महत्व पर भी विस्तार से चर्चा की।उन्होंने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के ग्रामीणों से अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से शिक्षित करने की बात की।
हितग्राहियों को प्रमाण पत्र एवं स्वीकृति पत्र वितरित
कार्यक्रम के माध्यम से राज्यपाल श्री पटेल ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र एवं स्वीकृति पत्र का वितरण किया।उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही देवी सिंह,वृद्धावस्था पेंशन योजना के रूपराम को प्रमाण पत्र, पुरुषोत्तम को बीपीएल कार्ड तथा ग्राम आलौद के मां नर्मदा स्वसहायता समूह को तीन लाख रुपये,दुर्गा स्व सहायता समूह को तीन लाख रुपये तथा पाला मुडऱई के महिमा स्व सहायता समूह को डेढ़ लाख रुपये के हितलाभ का वितरण किया।साथ ही दिव्यांग राजू को ट्रायसिकल प्रदान की।
राज्यपाल की जनप्रतिनिधियों से सौजन्य भेंट
राज्यपाल मंगुभाई सी.पटेल से जनप्रतिनिधियों ने सर्किट हाउस में सौजन्य भेंट की और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।इस अवसर पर मप्र महिला वित्त एवं विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा,राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी,लोकसभा सांसद राव उदय प्रताप सिंह,विधायक जालम सिंह पटैल,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति काकोडिय़ा एवं उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता ठाकुर,पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक एवं भैयाराम पटैल,अभिलाष मिश्रा और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
कोदरास कला में स्कूली बच्चों से किया संवाद
राज्यपाल ने ग्राम कोदरास कला पहुँचकर स्कूली बच्चों से आत्मीय संवाद किया।राज्यपाल श्री पटेल के बच्चों से पूछने पर कि वह भविष्य में वे क्या बनना चाहते हैं,पर बच्चों ने उत्साह के साथ डॉक्टर,इंजीनियर और कलेक्टर तथा पुलिस सेवा में जाने की इच्छा जाहिर की।राज्यपाल श्री पटेल ने बच्चों का उत्साहवर्धन कर सभी से अपनी इच्छानुरूप क्षेत्र में बेहतर करियर बनाने के लिए परिश्रम करने की बात कही।कार्यक्रम में राज्य स्तरीय 100 मीटर एवं 400 मीटर बाधा दौड़ प्रतियोगिता में चयनित शाला की छात्रा शारदा ठाकुर एवं सुनीता ठाकुर के हस्ते लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र युक्त स्मृति चिन्ह राज्यपाल महोदय को शाला परिवार द्वारा भेंट किया गया।
शाला परिसर में किया पौधरोपण
राज्यपाल ने अन्य जनप्रतिनिधियों के शाला परिसर पर पौध रोपण भी किया।राज्यपाल श्री पटेल ने आम का पौधा रोपित किया।उन्होंने शिक्षकों से बच्चों में पर्यावरण संरक्षण की भावना विकसित करने के लिए उन्हें प्रकृति से जोड़ने की बात कही।जिले से प्रस्थान करते समय राज्यपाल को ग्राम गोरखपुर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।गार्ड ऑफ ऑनर मध्यप्रदेश सशस्त्र पुलिस के जवानों ने दिया।
ग्राम गोरखपुर में स्कूल के नवीन भवन को किया लोकार्पित
राज्यपाल ने जिले के ग्राम गोरखपुर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष के नवीन भवन को लोकार्पित किया।करीब 60 लाख रुपये की लागत से नवीन स्कूल भवन का निर्माण किया गया है।उन्होंने 11 वीं के छात्र अनिल गौड़ एवं अंकित राय से स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।उन्होंने बच्चों से कहा कि वे अपने जीवन में माता-पिता का सदैव सम्मान करें,उनका ध्यान रखें।शिक्षित होकर वैज्ञानिक,डॉक्टर या किसी भी बड़े पद पर पहुँचने के बाद भी माता-पिता,समाज और देश के प्रति सेवा भाव रखें।माता-पिता ने किस कठिनाई में उन्हें पढ़ाया- लिखाया और लालन- पालन किया है,इसका हमेशा ध्यान रखें।बच्चे लाइब्रेरी में जायें और अध्ययन कर ज्ञान अर्जित करें।स्कूल में जो पढ़ें उसे घर पर दोहराएं,अतिरिक्त पढ़ाई करें। इससे अच्छी प्रगति होगी।जीवन में सीखने का स्वभाव होना चाहिये।उन्होंने अपने जीवन के सेवा क्षेत्र के अनुभव बताये।
मरीजों से ली उनके स्वास्थ्य की जानकारी
राज्यपाल ने ग्राम गोरखपुर में सिकल सेल एनीमिया स्वास्थ्य शिविर में लोगों से रूबरू हुए और मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।उन्होंने बच्चों से स्नेह पूर्वक बात की और उनकी माताओं से जानकारी ली।राज्यपाल ने अलग-अलग मोहल्लों में शिविर लगाने और आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिये।राज्यपाल ने शिविर में सिकल सेल के मरीजों की जानकारी ली और उनका अच्छे से उपचार कराने के निर्देश दिये।राज्यपाल ने कहा कि सिकल सेल के मरीजों के बच्चों की भी जाँच करायें और उनका समुचित इलाज करायें।उन्होंने सुबह व्यायाम करने पर भी जोर दिया।उन्होंने बच्चों को अनिवार्य रूप से स्कूल भेजने की बात कही।उन्होंने आयुष स्वास्थ्य शिविर का भी निरीक्षण किया।श्री पटेल ने जिला आयुष अधिकारी से कहा कि लोगों को स्थानीय जड़ी बूटियों के उपयोग एवं लाभ के बारे में भी जानकारी दें।सीएमएचओ ने बताया कि यहाँ दो दिवसीय शिविर लगाया गया है।पहले दिन 350 लोगों का और दूसरे दिन अब तक 150 लोगों का परीक्षण किया गया है।जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा 7 दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाये गये हैं और 235 सिकल सेल टेस्ट किये गये हैं, इनमें से 23 स्क्रीनिंग में पॉजिटिव मिले हैं।इसके साथ ही 18 लोगों की टीबी स्पुटम की जाँच की गई है।
आदिवासी बालक छात्रावास का अवलोकन
राज्यपाल ने ग्राम गोरखपुर में शासकीय सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास का मंगलवार को अवलोकन किया और छात्रों से स्नेहपूर्वक संवाद किया।उन्होंने यहाँ छात्रों को किताबें और खेलकूद सामग्री वितरित की।
राज्यपाल को छात्रों ने छात्रावास का अवलोकन करवाया।उन्होंने शयन कक्ष,लाइब्रेरी और रसोई कक्ष का अवलोकन किया।श्री पटेल ने रसोई कक्ष में भोजन की गुणवत्ता आदि के बारे में जानकारी ली।उन्होंने छात्रों से सामान्य ज्ञान और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संबंधित प्रश्न पूछे।उन्होंने छात्रों से उनकी दिनचर्या,खाना मिलने,स्कूल के समय आदि के बारे में जानकारी ली।राज्यपाल ने लायब्रेरी में रखी "भारत रत्न" पुस्तक कक्षा 9 वीं के छात्रों से पढ़वाई।उन्होंने छात्रों से कहा कि लायब्रेरी में एक दिन में कम से कम आधा घंटा जरूर पढ़ना चाहिये।इससे ज्ञान बढ़ता है।जीवन में ज्ञान जरूरी है।छात्रों को अपने देश पर सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महान व्यक्तियों के बारे में जानकारी होनी चाहिये।राज्यपाल ने छात्रावास की प्रार्थना का सामूहिक गायन छात्रों से कराया।
Post a Comment