संगोष्ठी में बताया जनता जनमत और जनतंत्र का महत्व



शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में एक दिवसीय संगोष्ठी ''जनता जनमत और जनतंत्र का महत्व'' विषय पर आयोजित की गयी।प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ के रूप में राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती रीता रावत,इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रामता प्रसाद आम्रवंशी,विधि विभाग से भरत ठाकुर व अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. अनिमेष पटैरिया मंचासीन थे।विषय विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को संगोष्ठी की विषयवस्तु से परिचित कराते हुए,मतदान के महत्व एवं मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया,इसके साथ ही युवा एवं भावी मतदाताओं को सशक्तिकरण एवं उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया।महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में लोकतंत्र व मताधिकार के प्रयोग एवं उसके महत्व पर प्रकाश डाला।संगोष्ठी के संयोजक डॉ. दिलीप ग्वालिया ने नये युवाओं को मतदान प्रक्रिया में कैसे जुड़े इन तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारियों से अवगत कराया साथ ही वोटर हेल्पलाइन ऐप की जानकारी से भी रूबरू कराया,इस कार्यक्रम में विशेष रूप से योगदान देते हुए डॉ. भावना मेहता,डॉ. के.के. नागवंशी,प्रशांत शर्मा,श्रीमती प्रीती जैन,कु. हेमलता अहिरवार,श्रीमती वंदना चौरसिया का कार्यक्रम में योगदान रहा।संगोष्ठी में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं कु. हर्षिता मेहरा,देवांश पचौरी,गौरीशंकर,पुष्पेंद्र लोधी,कु.भारती जाटव,योगेश राजपूत ने भाग लेते हुए मतदान प्रक्रिया में अपने विचारों एवं अभिव्यक्तियों को प्रस्तुत किया।

******************************

0/Post a Comment/Comments