गाडरवारा। गाडरवारा के सालीचौका के समीपी सेवा सहकारी समिति पचामा के अंतर्गत ग्राम पचामा एवं ग्राम भटरा की समर्थन मूल्य पर धान एवं गेहूं की खरीदी विगत वर्षों से लगातार होती आई है,इस वर्ष भी पचामा में ही खरीदी होने की उम्मीद थी।लेकिन समाचार पत्रों के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार पचामा ग्राम की समर्थन मूल्य पर खरीदी के स्थान को बदलकर,स्वर्ण परी वेयर हाउस सालीचौका पोणार तिराहा किया गया है,जो किसानों की सुविधा के हिसाब से उचित नहीं है।ग्राम पचामा एवं भटरा में सर्वाधिक और प्रत्येक किसान धान उत्पादन करते हैं। वेयर हाउस में कड़कड़ाती ठंड में किराए के ट्रैक्टर ट्राली में कई दिनों तक लाइन लगाने से किसानों को गंभीर परेशानियों से गुजरना पड़ेगा।साथ ही उक्त वेयर हाउस के मुख्य रोड पर गन्ना मिल की ट्रालियों से आए दिन जाम की स्थिति निर्मित होती है। बीते दिन किसानों को होने वाली इस समस्या से गाडरवारा एसडीएम श्रीमती सृष्टि जयंत देशमुख से किसानों ने बात कर एसडीएम को समस्या से अवगत कराया गया और ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने एसडीएम से मांग की है कि पूर्व की तरह पचामा ग्राम में ही खरीदी केंद्र यथास्थान रखा जाए,जिससे किसानों को कोई समस्या का सामना ना करना पड़े।वही किसानों का कहना है कि गाडरवारा एसडीएम ने भी किसानों द्वारा बताई गई समस्या के संबंध में शीघ्र निराकरण करने का भरोसा दिया है।ज्ञापन के दौरान क्षेत्र के अनेकों किसान तहसील परिसर में मौजूद रहे ।
Post a Comment