गोटेगाँव। स्थानीय कलचुरी समाज महिला मंडल की अति आवश्यक बैठक श्रेया होटल सभागार में संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम आराध्यदेव भगवान श्री सहस्त्रबाहुज के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर,माल्यार्पण कर पूजन अर्चन करने के उपरां, बैठक मे कलचुरी समाज महिला मंडल द्वारा विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श के उपरांत आगामी 27 नवंबर 2022 रविवार को प्रखर गार्डन गोटेगाँव में होने जा रहे,निशुल्क युवक युवती परिचय सम्मेलन के संदर्भ में रूपरेखा तैयार कर,सभी को अलगअलग दायित्व सौंपे गए है,ताकि आगामी 27 नवंबर 2022 रविवार को होने जा रहे, निशुल्क युवक युवती परिचय सम्मेलन मे किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रह पाये।जिसके लिए सभी मिलजुल कर तैयारियां जोरशोर से कर रहे हैं।महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रीतू राय की उपस्थिति में कार्यकारिणी का विस्तार कर कलचुरी समाज उपाध्यक्ष मोनिका राय,मनीषा राय,कोषाध्यक्ष पार्षद श्रीमती रजनी राय,श्रीमती श्रद्धा चौकसे,सचिव शिल्पा राय,ऋतु राय,मंत्री सुनीता राय,मुन्नीबाई राय कलचुरी समाज संगठनमंत्री का दायित्व श्रीमती मंजू चौकसे एवं आरती राय को सर्वसम्मति से सौंपे जाने के उपरांत,समाज की वरिष्ठ महिला नेत्री नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा पंकज चौकसे के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर केक काटकर,उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई देते हुए,उनके यशस्वी जीवन की कामना की।इस अवसर पर भारती राय,शोभा चौकसे,मीना राय,सुनीता चौकसे,वर्षा राय,अंजू चौकसे, रेखा राय,ज्योति राय,द्रोपती चौकसे,शशि चौकसे,रितु चौकसे,सुनीता राय,संध्या चौकसे,मंगला जैस्वाल,ममता चौकसे, आरती जैस्वाल,मंजू राय,रेखा राय,आशा राय,दीपा राय,गीता राय,सरोज राय,कृष्णा देवी राय सहित अन्य सामाजिक महिला मंडल सदस्यगण सम्मिलित हुई।
Post a Comment