शुजालपुर - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वर्ष भी दिनांक 7 नवंबर सायं 06 बजे कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर निलकंठेश्वर महादेव मन्दिर काठिया महाराज तपोस्थली के सामने, छोटे व बड़े पुल के पास शुजालपुर स्थित पुण्य सलिला माँ जमधड़ के पावन तट पर दीपदान पर्व का आयोजन रखा गया है,जिसमें माँ जमधड़ मैय्या की महाआरती , विशाल चुनरी ओढ़ाने व भव्य आतिशबाजी की जाएगी।
नव युवक नव जागरण मंच द्वारा धर्मप्रेमी महानुभावो , माता- बहनों व सामाजिक धार्मिक संगठनों सहित नगर व क्षेत्र वासी से सविनय आग्रह कर मातृशक्ति अपने साथ 5 या इससे अधिक दीपक लाकर "माँ जमधड़" मैय्या के पवित्र जल में दीपदान कर धर्म का लाभ लेवें!
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार एवं अध्यक्षता नपा अध्यक्ष बबिता बेनी परमार सहित आदि गणमान्य जनों के विशेष आतिथ्य में धार्मिक आयोजन होगा।
Post a Comment