करकबेल।विगत दिवस म.प्र . जन अभियान विकास खंड गोटेगाँव की नवांकुर संस्था अकोला की सेक्टर क्र.-2 बैठक करकबेल में,नगर विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा ग्राम पंचायत भवन में आयोजित की गई।बैठक कार्यक्रम की अध्यक्षता उपसरपंच संजय जैन और मुख्य अतिथि प्रतीक दुबे विकास खंड समन्वयक गोटेगाँव रहे।सर्वप्रथम सरस्वती जी का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।सर्वप्रथम सोबरन सिंह ने नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया और नशामुक्ति की शपथ ली तथा भगवान विरसा मुंडा जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की इसके बाद विकास खंड समन्वयक प्रतीक ने ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के कार्य की गतिविधियों का डी एस आर अपलोड करने संबंधी जानकारी दी गई।इस बैठक में नवांकुर संस्था अकोला सेक्टर प्रभारी सोबरन सिंह पटेल,नवांकुर संस्था बरहटा सेक्टर प्रभारी सुनील विश्वकर्मा करकबेल से देवेन्द्र बुनकर,सुनील सोनी कंधरापुर से मूरत सिंह पटेल बौछार से सुरेन्द्र सक्सेना पिपरिया मुशरान से सिद्धार्थ पटेल ठेमी से कपिल जैन जटलापुर से मनमोहन पटेल मेख कपखेड़ा बम्हनी आदि प्रस्फुटन समितियों के सदस्यों की उपस्थिति रही।बैठक में आभार प्रदर्शन सुनील कुमार सोनी ने किया
Post a Comment