****************************
। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किग जर्नलिस्ट्स का जिलाध्यक्ष गाडरवारा के वरिष्ठ पत्रकार कपिल साहू को बनाया गया है।प्रदेश अध्यक्ष दिनेश निगम ने इस आशय का पत्र उन्हें सौंपा।इसके साथ ही जिला उपाध्यक्ष आशीष खरे,सचिव ब्रजेश दीक्षित,सहसचिव प्रकाश चौबे व कोषाध्यक्ष धर्मेश शर्मा को नियुक्त किया गया है।श्री साहू ने बताया कि जल्द ही तहसीलों की इकाईयों का गठन किया जाएगा।बता दें कि गुटनिरपेक्ष दुनिया में सबसे बड़े पत्रकार संगठन के रूप में आई एफ डब्लू जे की स्थापना 28 अक्टूबर 1950 को नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर हुई थी।स्वतंत्र भारत में श्रमजीवी पत्रकारों के हितार्थ कार्य करने वाला यह देश का सबसे बड़ा पंजीकृत ट्रेड युनियन संघ है।वर्तमान परिपेक्ष्य में 30.000 हजार से अधिक प्राथमिक एवं सहयोगी सदस्य 35 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में साधारण एवं 17 भाषाओं में करीब 1260 प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मिडिया संवाद समिति और टीवी में कार्यरत है।
Post a Comment