नशा मुक्ति अभियान के तहत ग्राम चौपाल आयोजित

 


शा मुक्ति अभियान के अंतर्गत लोगों को नशे के दुष्परिणाम बताने के लिए ग्राम ऊसरी में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।लोगों को नशे के दुष्प्रभाव व उससे होने वाले आर्थिक, सामाजिक व मानसिक नुकसान की जानकारी दी।इस दौरान लोगों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई।अभियान के तहत ग्राम में नशा मुक्ति से संबंधित नारों का लेखन किया गया।

   यह आयोजन मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था गोरखपुर,ग्राम विकास पुरूष फोटो समिति कोदरासकला और ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ऊसरी द्वारा किया गया।

   उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान दो अक्टूबर से 30 नवम्बर 2022 तक जिले के गाँव-गाँव में  चलाया जा रहा है। लोगों को नशे की बुरी लत से छुटकारा दिलाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

   इस मौके पर जिला समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद जयनारायण शर्मा,नवांकुर संस्था,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कोदरासकला के सचिव एवं समिति के सदस्य मौजूद थे।

0/Post a Comment/Comments