गोटेगाँव। गोटेगाँव (श्रीधाम) के समीपवर्ती ग्राम मुंआरघाट स्थित माँ नर्मदा तट पर चढार समाज धर्मशाला में सर्व चढार समाज महासंगठन एवं सर्व चढार युवा महासंगठन की बैठक नरसिंहपुर चढ़ार समाज अध्यक्ष साहब सिंह चढ़ार,राजाराम चढ़ा, इमरत चढ़ार की उपस्थिति में आयोजित की गई।बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए समाज के सभी बंधुओं से समाज से जुड़कर समाज द्वारा आयोजित बैठकों में कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील के साथ ही,समाज द्वारा निर्मित की जा रही धर्मशाला में जो अधूरी है,उसको जल्द से जल्द पूर्ण करने में सहयोग करने के अलावा,धर्मशाला परिसर में स्वच्छतापरिसर के चारों ओर बाउंड्रीवाल,प्रवेश गेट, धर्मशाला के अंदर माँ नर्मदा के मंदिर में जल्द से जल्द माँ नर्मदा की मूर्ति स्थापित करने हेतु प्रस्ताव पारित किए गए।समाज के आगामी कार्यक्रम सुचारू रूप से चलते रहे,इसके लिए समाज के सभी लोग समाज द्वारा बैठक एवं समाज द्वारा चलाए जा रहे।कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता प्रधान जरूर करें,सभी लोगों ने समाज एवं जनप्रतिनिधियों से समाज द्वारा निर्मित अधूरी धर्मशाला को पूर्ण कराने की सभी से सहयोग की अपेक्षा की है।समाज द्वारा माँ नर्मदा तट पर निर्मित धर्मशाला में समाज के साथ-साथ अन्य समाज के लिए माँ नर्मदा परिक्रमावासियों एवं भंडारा के लिए सदैव समाज के बंधु तत्पर रहते हैं।हिंदू संस्कृति परंपरा माँ नर्मदा तट पर साफ सफाई अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम समाज द्वारा चलाकर,नागरिकों को जागरूक किया जाता है।इस अवसर पर अध्यक्ष कोक सिंह चढ़ार,उपाध्यक्ष शोभाराम चढ़ार,सचिव नोनेलाल चढ़ार,कोषाध्यक्ष टीकाराम चढार,युवा महासंगठन जिलाध्यक्ष यशवंत चढ़ार,जिला कोषाध्यक्ष ताराचंद चढ़ार,भगवान दास चढ़ार सहित बड़ी संख्या में स्वजातीयबंधु उपस्थित थे।
Post a Comment