प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामंजस्य,सम्मान एवं शक्ति का है प्रतीक -हाकम सिंह चढ़ार जनसंवाद यात्रा का आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रो में हुआ चौपाल कार्यक्रम

 




गोटेगाँव(श्रीधाम)।  स्थानीय भारतीय जनता पार्टी द्वारा विगत 2 सप्ताह से जारी भाजपा की जनसंवाद पदयात्रा आदिवासी बाहुल्य ग्राम जमुनिया,मेहगांव,चांवरपाठा एवं भूरीखोह पहुँची,जहाँ पर आयोजित चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए,पूर्व विधायक हाकम सिंह चढ़ार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को एक मजबूत निर्णायक पारदर्शी एवं संवेदन शील सरकार मिली है।जिसने दीनदयाल जी उपाध्याय के अंत्योदय सिद्धांतों को स्वीकार करते हुए आम आदमी के कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया है।पूर्व विधायक ने भारतीय जनता पार्टी के सिद्धांतों का जिक्र करते हुए कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के संस्कारों से प्रेरित होकर, हमारी पार्टी देश को मौजूदा समस्याओं से मुक्त बनाने की दिशा में पूर्ण प्रयास के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है।उन्होंने कहा कि कृषि उत्थान गरीब कल्याण तथा राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर काँग्रेस सरकारों ने जो भूल एवं लापरवाही की थी,उसमें सुधार करते हुए  प्रधानमंत्री  ने विश्व पटल पर भारत का सम्मान बढ़ाया है।जननेता नरेंद्र मोदी सम्मान सामंजस्य एवं सुरक्षा के प्रतीक है,जिन पर यह देश भरोसा कर रहा है,आज इस बात की आवश्यकता है कि हम सभी मिलकर प्रधानमंत्री के आह्वान को पूर्ण करने की दिशा में मिल कर कार्य करें।चौपाल कार्यक्रम को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नागेश, भाजपा नेता ठाकुर सिंह पटेल एवं राजेश झारिया ने संबोधित करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं का जिक्र कर कहा कि आम आदमी को इन योजनाओं का समय सीमा में लाभ दिलवाना आज की समय के बड़ी जरूरत है।यात्रा के संबंध में आगे की जानकारी देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं मुंगवानी मंडल अध्यक्ष नीलेश काकोड़िया ने बताया कि कल 19 नवंबर को जनसंवाद यात्रा ग्राम रातामाटी,गौरझापर,जामुन झिरिया,जटलापुर,सिंगोड़ी,ऊसरी ग्राम में पहुँचेगी जहाँ  पर आयोजित चौपाल कार्यक्रम एवं व्यक्तिगत जनसंपर्क में सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से उपस्थिति की अपील की गई है।

0/Post a Comment/Comments