विद्यार्थियों ने करेली शुगर मिल का किया भ्रमण सुरक्षा अधिकारी ने शुगर निर्माण की दी जानकारियां

 


म. प्र. उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन परियोजना एवं आत्म-निर्भर म. प्र. के क्वालिटी लर्निंग प्रोग्राम के अंतर्गत 24 नवंबर को स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा, प्राचार्य डॉ ममता शर्मा के मार्गदर्शन में शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम डॉ जगदीश सेन,डॉ. तकल्लुम खान,पूजा चौरसिया के नेतृत्व में किया गया।शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को शुगर निर्माण की प्रोसेस से एवं शुगर मिल में रोजगार के अवसर से अवगत कराना था।इसके किए विद्यार्थियों को करेली शुगर मिल का भ्रमण कराया गया।जिसमें वहाँ के मुख्य सुरक्षा अधिकारी आर के तिवारी ने छात्र-छात्राओं को शुगर निर्माण के विभिन्न स्टेप्स जैसे गन्ना क्रशिंग,शुद्धिकरण रस का वाष्पीकरण,क्रिस्टलाइजेशन,ब्लीचिंग ड्राइंग एवं पैकिंग इत्यादि प्रोसेस से अवगत कराया।मिल की प्रयोगशाला में सैंपल जांचने की विधि इंस्ट्रूमेंट की जानकारी दी एवं स्टोर आदि का भ्रमण भी कराया।विद्यार्थियों ने वहाँ उपस्थित अधिकारियों से चर्चा की एवं शुगर मिल में रोजगार के अवसरों एवं योग्यता की जानकारी ली।इस शैक्षणिक भ्रमण में एमएससी व बीएससी के सौरभ साहू,विवेक,ऋषभ रैकवार,सत्यम दुबे,नम्रता, कुमकुम तिवारी सहित लगभग 30 विद्यार्थी सम्मिलित रहे।

0/Post a Comment/Comments