युवा किसान मजदूर आंदोलन में बुधनी पहुँचरहे प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह व पार्टी के सेकड़ो कार्यकर्ताओ को सेहोरे पुलिस ने बलपूर्वक रोका।


बुदनी में  होना था कार्यक्रम हजारों आप कार्यकर्ता किसान मजदूर व बेरोजगार युवाओं का था आंदोलन

प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर इस जनांदोलन को कुचलने की ये नाकाम कोशिश है हम आखरी सांस तक अपनी लड़ाई जारी रखेंगे हमारे कार्यकर्ताओं के होसलो को नही दबा सकती शिवराज सरकार हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

अध्यक्ष सिंह ने इस मामले को लेकर एस पी" से मुलाकात की तत्पश्चात कोतवाली थाने पहुँचकर सभी गिरफ़्तार साथियों को छुड़वाया।

0/Post a Comment/Comments