।मध्यप्रदेश कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ की एक दिवसीय कार्यसमिति की बैठक बी एम् एस कार्यालय ठेंगड़ी भवन भोपाल में सम्पन्न हुई।जिसमें नरसिंहपुर जिला से कई वर्षों से मजदूर संघ से जुड़े हुए एवं विभिन्न पदों पर सफलतम दायित्व निभा चुके,मजदूर नेता सालिकराम राजपूत को मध्यप्रदेश कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ में प्रदेश का कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया है।इसके साथ ही गजानंद सांवरिया इंदौर को अध्यक्ष बनाया गया है और देवास के श्रीराम कुमावत को प्रदेश का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
नरसिंहपुर जिला से सालिकराम राजपूत को प्रदेश कानूनी सलाहकार बनाये जाने पर जिला एवं प्रदेश के सभी मजदूर वर्ग में हर्ष व्याप्त है,श्री राजपूत कई वर्षों से मजदूर संघ से जुड़े हुए हैं और विभिन्न पदों पर रहते हुए,हमेशा अपने दायित्वों का पूर्ण ईमानदारी से निर्वहन करते हुए एवं अपनी कार्यकुशलता से मजदूर वर्ग की जनसमस्याओं को सरकार के समक्ष रखते आ रहे हैं।मजदूरों के हितों को सर्वोपरि रखने वाले श्री राजपूत की,इस नियुक्ति से प्रदेश के सभी मजदूर वर्ग को उनके कानूनी ज्ञान एवं सेवा का लाभ प्राप्त होगा।श्री राजपूत को प्रदेश कानूनी सलाहकार बनाये जाने पर जिला नरसिंहपुर मजदूर संघ द्वारा बधाई दी गई है,जिसमें मजदूर महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश मोरेलिया,जिला अध्यक्ष अकील अहमद,तहसील अध्यक्ष अरविन्द जाटव,ब्लॉक अध्यक्ष राजेश जाटव,प्रदेश सदस्य वीर सिंह राजपूत,महेश जाटव,गणेश कहार,नारायण राजपूत,धीरज राजपूत,राजकुमार सेन,गजराज राजपूत,तुलसीराम राजपूत,भगवान सिंह राजपूत,जिला मिडिया प्रभारी संजय मेहरा एवं अन्य सभी मजदूर पदाधिकारी एवं मजदूर भाई शामिल हैं।
Post a Comment