भक्त के सच्चे मन से पुकारने पर भगवान चले आते है : जया किशोरी
गाडरवारा। गाडरवारा के साईंखेड़ा के समीपी बौरास ग्राम में प्रसिद्ध आध्यात्म प्रवक्ता जया किशोरी के मुखारबिंद से 16 नवंबर से 22 नवंबर तक श्रीमद्भागवत कथा का कार्यक्रम संचालित हो रहा है,जिसमें जया किशोरी के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा को सुनने दूर-दूर से श्रद्धालु कार्यक्रम में शिरकत रहे हैं।इस कार्यक्रम का आयोजन स्व. श्री गोविंद सिंह फरैया की याद में ग्राम बौरास के ग्रामवासियों के द्वारा एवं कुछ आध्यात्मिक क्षेत्र से जुड़े महानुभावों के द्वारा किया जा रहा है।श्रीमद्भागवत कथा करते हुए उन्होंने श्रद्धालुओं को बताया कि किसी भी मंत्र का जाप करो तो सांसारिक विषयों के संग से बिगड़ा हुआ व्यक्ति ईश्वर के ध्यान से सुधर सकता है।श्रीमद्भागवत के हर प्रसंग में श्री हरि के नाम स्मरण की महिमा का वर्णन है।जो भी महान भक्त हुए हैं वे प्रभु के नाम जप के कारण ही ईश्वर के प्रिय हुए हैं।मन को स्थिर करने के लिए प्रभु का नाम स्मरण करें।इस युग में सबसे बड़ा और सबसे सरल मंत्र है हरे कृष्णा-हरे रामा।इस मंत्र का जाप महादेव भी करते हैं।यह नाम जब आपके मन की मलिनता को दूर कर सकता है।श्रीमद्भागवत कथा के दौरान जया किशोरी ने कहा कि भगवान का भक्त के प्रति प्रेम को बतलाया और कहा कि भक्त अगर भगवान को सच्चे मन से पुकारे तो भगवान सब कुछ छोड़ कर चले आते है।वही भक्ति की महिमा पर प्रकाश डालते हुए महर्षि नारद भक्ति के बारे में श्रोताओं को जानकारी दी जिसे सुन वहाँ मौजूद श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये।आपको बता दें कि श्रीमद्भागवत कथा का ये आयोजन 22 नंबम्बर तक संचालित होगा ।
Post a Comment