स्टेडियम ग्राउंड में चल रहे तीन दिवसीय 66 वीं राज्य स्तरीय शालेय व्हालीवाॅल प्रतियोगिता का समापन राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी की अध्यक्षता,नर्मदापुरम सांसद राव उदय प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य, नगरपालिका अध्यक्ष पं नीरज दुबे,जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह की उपस्थिति में रविवार को हुआ। अतिथियों ने व्हालीवाल प्रतियोगिता के फाइनल रोमांचक मैच का आनंद लिया।सभी अतिथियों का पुष्पहार,स्मृति चिन्ह से स्वागत एवं प्रतिवेदन का वाचन जिला शिक्षा अधिकारी एचपी कुर्मी ने किया।
कार्यक्रम के अतिथियों ने अपने उद्बोधन में शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय व्हालीवाॅल प्रतियोगिता के सभी खिलाड़ियों को उत्साहपूर्वक खेल के प्रति रुचि को देख प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की आयोजन समिति द्वारा किए गए समुचित प्रबंध की झलक खिलाड़ियों की खुशी जाहिर कर रही है,जिससे संपूर्ण जिले के साथ हम सभी गौरवान्वित हैं। समापन कार्यक्रम के दौरान मैदान पर आतिशबाजी,एमएलबी की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम,कारमेल बैंड दल के साथ सभी संभागों की टीम ने ध्वज लेकर मार्च किया ।
ये रहे विजेता,उपविजेता
फाइनल के रोमांचक मुकाबले में बालक वर्ग ग्वालियर संभाग (विजेता), जबलपुर संभाग (उप विजेता)। बालिका वर्ग जबलपुर संभाग (विजेता ),उज्जैन संभाग (उप विजेता) रहे।थर्ड बैच में बालक वर्ग में आदिवासी कार्य विभाग बालिका वर्ग में सागर संभाग विजयी रहे।अतिथियों द्वारा बालक/बालिका वर्ग की विजेता उपविजेता एवम थर्ड बैच टीम को कप,मेडल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आयोजन समिति में भोजन व्यवस्था के लिए सहायक शिक्षक निरंजन सिंह रघुवंशी को व निर्णायकों को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन दीपक अग्निहोत्री,संजय चौबे व आभार प्रदर्शन प्रतियोगिता के तकनीकी निर्णायक मनीष कटारे,सह सचिव देवेश वैद्य ने किया।अतिथियों द्वारा ध्वज उतरकर जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपकर प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गई।
Post a Comment