गोटेगाँव (श्रीधाम) । विगत दिन रेलवे चिकित्सक डाक्टर आर आर कुर्रे द्वारा श्रीधाम स्टेशन पर ऑपरेटिंग,इंजीनियरिंग एसएनटी टेलीकॉम कार्मशियल वेंडरों का हेल्थ चेकअप किया जिसमें 51 कर्मचारियों का हेल्थ चेकअप हुआ साथ ही कर्मचारियों का बीपी शुगर हाइट वेट बीएम आई में आँखों की जाँच एवं जनरल हेल्थ चेकअप भी किया गया।इसके साथ ही खानपान में यात्रियों को देने वाली सुविधाओं के लिए 100 प्रतिशत शुद्ध एवं हाइजीनिक भोजन उपलब्ध के लिए जाँच की गई।रेलवे चिकित्सक डाक्टर आर आर कुर्रे द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि दिए जाने वाले खाद्य पदार्थ 100 प्रतिशत शुद्ध एवं हाइजीनिक रहें।इस मौके पर रेलवे के कर्मचारियों अधिकारी उपस्थित रहें ।
Post a Comment