नरसिंहपुर। इस वर्ष भी संकीर्तन समाज का 37वां वार्षिक सप्तदिवसीय आयोजन देवउठनी ग्यारस 4 नवंबर से अखंड संकीर्तन का शुभारंभ वसुंधरा भवन में विधि विधान से प्रारंभ हुआ।कार्यक्रम के आयोजक साहू परिवार टपरा वालों ने बताया कि पंडित शिवशंकर दीक्षित दमोह वालों के स्मरण से हरिनाम संकीर्तन महोत्सव में विविध कार्यक्रम छिंदवाड़ा रोड पर स्थित वसुंधरा भवन में 10 नवंबर तक होंगे।शुक्रवार को पंडित मदनमोहन दीक्षित की उपस्थिति में प्रातः दीप प्रज्जवलन से अखंड संकीर्तन प्रारंभ हुआ।कल 5 नवंबर को शाम 6 बजे से राम कथा सत्संग पंडित नीलमणि दीक्षित द्वारा इसी दिन दोपहर 2.30 बजे रामकथा प्रवचन एवं प्रतिदिन प्रवचन के साथ संकीर्तनमय दिव्य आरती प्रतिदिन रात्रि 8.30 बजे एवं समापन व भंडारा 10 नवंबर को प्रातः 10 बजे प्रारंभ होगा।संकीर्तन समाज एवं साहू परिवार टपरा वालों ने धर्मप्रेमी जनता से कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील की है।
Post a Comment