जीरापुर नगर के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर थाना परिसर पर श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा श्याम बाबा का जन्मोत्सव उत्साह पूर्वक बड़ी धूमधाम से आतिशबाजी चलाने के साथ ही सवा 5 किलो का केक काटकर पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया इस अवसर पर सिद्धेश्वर महादेव मंदिर को विशेष साज सज्जा से सजाया गया मुख्य अतिथि सहित श्याम मित्र मंडल अध्यक्ष हरपाल सिंह कुशवाह उपाध्यक्ष महेश रजक मनीष चौधरी पंकज सोनी मुरली सेन संजू गुप्ता रामबाबू दांगी कमल रजक हेमंत जोशी सहित सभी मौजूद श्रद्धालु भक्तजनों नगर के वरिष्ठ जनों एवं श्याम मित्र मंडल ने बाबा की महा आरती की महा आरती पश्चात महा प्रसादी का आयोजन हुआ ex
Post a Comment