करेली। करेली के पीडीएस स्कूल में नोएडा से आए मोबाइल प्लेनेटेरियम शो का समापन हुआ।इसमें सभी ग्रहों व उपग्रहों की जानकारी थ्री डी 4K वीडियो एवं हाई फिडेलिटि द्वारा,स्कूल के लगभग एक हजार बच्चों कों दी गई।विज्ञान के असीम और अद्भुत चमत्कारो में से एक आविष्कार ग्रहों व उपग्रहों का ज्ञान है।आज के आधुनिक समय में ऐसे ज्ञानवर्धक शो के द्वारा बच्चों को इसके विषय में अवगत कराया जाना चाहिए।इसी श्रृंखला में पीडीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्लेनेटेरियम शो (तारामंडल शो) का आयोजन किया गया।स्कूल के लगभग एक हजार विद्यार्थियों ने इस शो को देखा और बहुत कुछ सीखा।यह शो अत्याधिक ज्ञानवर्धक और मनोरंजक था।यह अनोखी पहल स्कूल की प्रिंसिपल जे के राम के द्वारा कराया गयी।हिंदी मीडियम केजी के विद्यार्थियों ने भी इस शानदार शो को देखा।नोएडा से आई टीम ने इस तारामंडल शो के सपने को साकार किया।शिक्षकों ने बताया कि इस शो के अंतर्गत ग्रहों व उपग्रहों के विषय में पूरे मनोरंजन के साथ दिखाया गया ।यह शो पूरी तरह थ्रीडी,4K वीडियो में था,जो पूरी तरह हाई फिडेलिटी के द्वारा दिखाया गया,जिसे विद्यार्थियों ने बहुत पसंद किया।वही स्कूल की प्रिंसिपल जे के राम ने कहा की यह बच्चों के लिए नया शो था,बच्चों ने इस शो के माध्यम से बहुत कुछ सीखा।
नोएडा से आई है टीम
इस प्लेनेटेरियम शो को बनाने नोएडा दिल्ली से टीम आई थी,जिसमें अभिषेक दीक्षित,इंद्रेश पटेल,प्रदीप पटेल,पुष्पराज पटेल और सुशील साहू थे।इंद्रेश ने बताया की यह शो पूरी तरह कम्प्युटराइज्ड है।एक दिन में हम एक हजार से भी अधिक बच्चों को यह शो दिखाते थे।और इस तरह के शो जिले के बाकी स्कूल्स में भी होना हैं।हम इस तरह के शो के माध्यम से बच्चों को अंतरिक्ष विज्ञान की जानकारी देने के लिए हमेशा प्रतिबध्द रहेंगे।
******************************
सुधारी जाएं शहर से लगी ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें (फोटो maharaj )
नगरपालिका अध्यक्ष नीरज महाराज ने कलेक्टर को पत्र लिखकर की मांग
नरसिंहधरा नरसिंहपुर। शहर की सीमा से लगीं ग्रामीण क्षेत्र की विभिन्न सड़कों को सुधारे जाने की मांग की गई है।इस संबंध में नगरपालिका अध्यक्ष नीरज महाराज ने कलेक्टर सुश्री रिजु बाफना को पत्र लिखा है।कलेक्टर को लिखे गए पत्र में नगरपालिका अध्यक्ष ने उल्लेख किया है कि बायपास फोरलेन ग्राम खमतरा से नरसिंहपुर प्रवेश मार्ग से मंडी चौराहा से लेकर एसडीएम स्कूल तक मार्ग अत्यंत जर्जर हो चला है।मार्ग खराब होने के कारण यहाँ आए दिन दुर्घटनाएं होती रहतीं हैं। नीरज महाराज ने इस मार्ग पर सीसी रोड तथा नाली निर्माण की मांग कलेक्टर से की है।
रोंसरा से नरसिंहपुर प्रवेश मार्ग के भी सुधार की मांग
कलेक्टर को लिखे गए पत्र में नगरपालिका अध्यक्ष ने बायपास फोरलेन से नरसिंहपुर प्रवेश मार्ग को भी सुधारे जाने की मांग की है।पत्र के माध्यम से कहा गया है कि उक्त मार्ग में डामरीकरण किये जाने की आवश्यकता है।अलावा इसके उपजेल की तरफ सड़क संकीर्ण होने से अत्याधिक दुर्घटनाएं होती हैं।यहाँ जेल की दीवार को यू आकार का कर मार्ग में सीसी रोड व नाली निर्माण की मांग की गई है।नगर पालिका अध्यक्ष नीरज महाराज ने कलेक्टर सुश्री रिजु बाफना से आग्रह किया है कि जनहित में शीघ्र इन सड़कों को सुधारा जाए।
Post a Comment