शिक्षक के स्थानांतरण पर दी विदाई

 


गाडरवारा। स्थानीय निवासी एवं तेंदूखेड़ा के वनांचल ग्राम  दिलहरी की एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला में लंबे समय से शाला प्रभारी के पद पर सेवाएं दे रहे,माध्यमिक शिक्षक दुर्गेश यादव को स्थानांतरण उपरांत उनके गृह जिले सिवनी में पदस्थापना हो जाने के बाद,ग्रामवासियों एवं शिक्षको ने विदाई कार्यक्रम में शाल,श्रीफल एवं उपहार देकर आत्मीय विदाई दी।शाला परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शिक्षको ने किया,तदोपरांत उपस्थित जनों का स्वागत शाला के शिक्षको रामगोपाल गौंड एवं राजेश धाकड़ ने किया। कार्यक्रम में ग्रामवासियों का श्री यादव के प्रति स्नेह देखते ही बन रहा था।ग्रामवासियों ने उन्हें उपहार देकर भावुक होकर  विदाई दी।इस अवसर पर जनशिक्षक भगतराम गौंड,पूर्व जनशिक्षक लक्ष्मी प्रसाद विश्वकर्मा,अमर सिंह प्रजापति एवं गाडरवारा से आये नवाचारी शिक्षक मधुसूदन पटैल ने अपने उदबोधन में श्री यादव के कार्यो की सराहना की।कार्यक्रम में शिक्षक दुर्गेश यादव ने उनको मिले सहयोग के प्रति ग्रामवासियों एवं शिक्षको के प्रति आभार जताया।कार्यक्रम का संचालन राजू सिंह राजपूत एवं आभार प्रदर्शन रामगोपाल गौंड ने किया।इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षक रमेश अहिरवार , जनशिक्षक भगतराम गोंड,पूर्व जनशिक्षक लक्ष्मी प्रसाद विश्वकर्मा,अमर सिंह प्रजापति,मधुसूदन पटैल,पुरुषोत्तम  चोरसिया,अभय शर्मा,संदीप पटैल एवं दिलहरी स्कूल से रामगोपाल गौंड,राजेंश धाकड़ एवं अतिथि शिक्षक राकेश मेहरा  सहित ग्राम से बड़ेलाल गौंड,मोहन पटेल,हरिशंकर ठाकुर,श्रीराम गोंड,उमाकांत उमेर,आँगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कृष्णा देवी,आशा कार्यकर्ता श्रीमती शशि ठाकुर एवं शाला के शिक्षको के परिजन भी उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments