गाडरवारा। चीचली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम टेकापार की शासकीय माध्यमिक शाला में आयोजित बालसभा में छात्र छात्राओं ने आकर्षक रांगोलियाँ बनाकर,खेल खेल में गणित सीखने का संदेश दिया।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने गणित विषय की विभिन्न ज्यामितीय आकृतियां वृत्त,अर्धवृत्त,त्रिभुज एव चतुर्भुज आदि की रंगोलियां बनाकर,गणित विषय पर उनकी समझ विकसित की।इस अवसर पर शाला की प्रधानपाठक श्रीमती सुनीता सोनी ने बताया कि बालसभा का उपयोग हम लोगो ने छात्र-छात्राओं की कलात्मक प्रतिभा विकसित करने के साथ-साथ उनके गणित अभ्यास के लिए किया है।इस अवसर पर शाला से नम्रता धानक,प्रियांशी धानक,साक्षी कौरव,संजय कौरव,शहजाद खान,मानसी कौरव,हिना खान, मुस्कान यादव,कृष्णा धानक,माया धानक,राजकुमारी धानक,अंशिका कौरव,राजेश धानक,अमित धानक,सुमित यादव ,माया धानक,शाहजहां सुहेना खान,निकिता धानक,भागेश धानक,प्रियांश कौरव,सागर यादव,उमाशंकर धानक,जितेन्द्र धानक,अभिषेक धानक आदि की सहभगिता रही।
Post a Comment