जरूरतमंदों को बगैर परेशानी के समय पर मिलें स्वास्थ्य सेवायें- कलेक्टर)

 


नवागत कलेक्‍टर सुश्री ऋजु बाफना ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की।उन्होंने निर्देश दिये कि जरूरतमंदों को बगैर परेशानी के समय पर स्वास्थ्य सेवायें मिलें।पात्रतानुसार शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाये।स्वास्थ्य सेवायें व्यवस्थित रहें।स्वास्थ्य सेवाओं में कोई भी कमी नहीं रहना चाहिये।स्वास्थ्य संस्थाओं में डॉक्टर निर्धारित समय पर मौजूद रहें।दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। एक्सपायरी डेट की दवाईयां हटाई जायें।स्वास्थ्य सेवाओं की लगातार मॉनीटरिंग करें,इसके लिए फील्ड में ज्यादा से ज्यादा रहना सुनिश्चित करें।

   सुश्री बाफना ने निर्देशित किया कि संबंधित क्षेत्र में एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता समय पर आयें।यह सुनिश्चित करें कि एएनएम अप- डाउन नहीं करें।जो आशा कार्यकर्ता काम नहीं करती हैं,उन्हें हटाया जाये।एएनसी और संस्थागत प्रसव पर फोकस किया जाये।होम डिलेवरी नहीं होना चाहिये।अनमोल एप पर शतप्रतिशत रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित किया जाये।सभी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित किया जावे।

   बैठक में सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय कुमार जैन,सिविल सर्जन डॉ. मुकेश जैन सभी बीएमओ और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

   बैठक में पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों की जानकारी दी गई।बैठक में बताया गया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जिले में 7 लाख 36 हजार 698 पात्र हितग्राहियों में से 5 लाख 75 हजार 126 हितग्राहियों को कार्ड जारी किये जा चुके हैं,जो लक्ष्य का 78.07 प्रतिशत है।इस योजना में अब तक 22 हजार 590 लोगों के उपचार के लिए 46.29 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी है।आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जिले में नरसिंहपुर की पराडकर हॉस्पिटल,अग्रवाल हॉस्पिटल,लक्ष्मीनारायण हॉस्पिटल और गोटेगाँव की श्रीधाम हॉस्पिटल इंपेनल की गई हैं।

0/Post a Comment/Comments