अजाक्स व विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सौंपा ज्ञापन

 


नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) एवं जिला के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा विभिन्न घटनाओं को उल्लेख करते हुए मामलों में कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।जिसमें लेख किया गया कि दिनांक 25 अक्टूबर को दमोह जिले के थाना क्षेत्र के देवरान गांव में अहिरवार समाज के एक ही परिवार के सदस्य घमंडी अहिरवार 60 वर्ष प्यारी बाई/घमंडी अहिरवार 58 वर्ष व पुत्र मानक 30 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई घटना में परिवार के दो अन्य युवक महेश एवं बबलू अहिरवार गंभीर रूप से घायल है।दूसरी घटना 28 अक्टूबर को नरसिंहपुर जिले की करेली थानान्तर्गत करेली बस्ती निवासी भूरी बाई/दीपक जाटव की खेत में हुई,हत्या के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जावे।तीसरी घटना एक माह पूर्व सिवनी जिले के लखनादौन के सिविल अस्पताल में चौकीदार विक्की कहार के वास्तविक हत्यारों को गिरफ्तार न कर बल्कि प्रथम सूचना देने वाले चौकीदार संतोष धुर्वे को ही झूठे मुकदमा दर्ज कर जेल भेजे जाने का मप्र अजाक्स एवं एससी-एसटी वर्ग के समस्त सामाजिक संगठन पुरजोर विरोध करता है।उक्त घटनाओं को लेकर कलेक्टर नरसिंहपुर को राष्ट्रपति,राज्यपाल,मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।जिसमें मांग की है कि मृतक परिवार के सदस्यों को एक 1-1 करोड़ रुपए एवं सभी सदस्यों को सरकारी नौकरी दी जाए।साथ ही आरोपियों को फाँसी की सजा दिलाने हेतु,विशेष न्यायालय में प्रकरण देने की मांग की है ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके।संगठनों ने दोषियों पर उचित कार्यवाही करते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि एवं सरकारी नौकरी देने की मांग की।ज्ञापन सौंपने में जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों में म०प्र०अजाक्स,भीम आर्मी,अहिरवार समाज महापरिषद,गोंड समाज महासभा,जाटव समाज संघ,कोयतोड़ गोंडवाना महासभा,रविदासिया धर्म संगठन,गोंडवाना छात्र संगठन,मेहरा समाज संघ, आदिवासी विकास परिषद,आदिवासी समाज उत्थान समिति, मेहरा/झारिया समाज संघ,अखिल भारतीय युवा कोरी संघ, दलित रक्षा प्रहरी,द बुद्ध सोसायटी ऑफ इंडिया आदि संगठनों के पदाधिकारियों के अलावा अन्य साथियों की उपस्थिति रही।

0/Post a Comment/Comments