गोटेगाँव (श्रीधाम)। स्थानीय सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में देश पर बलिदान होने वाली झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती समारोह संस्था व्यवस्थापक राजकुमार जैन,सह व्यवस्थापक देवदत्त पचौरी,प्रधानाचार्य नर्मदा गुप्ता की उपस्थिति में धूमधाम के साथ हर्षोल्लास मय वातावरण में मनाई गयी।सर्वप्रथम माँ सरस्वती एवं वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के तैल चित्र पर माल्यार्पण,दीप प्रज्वलित करने के उपरांत संस्था व्यवस्थापक राजकुमार जैन ने कहा कि वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जिन्होंने अँग्रेजो के विरुद्ध लड़कर,उनको दांतो तले चने चबाने के लिए मजबूर कर दिया था,कहते हैं खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।उनके साहस,वीरता की अमर कहानी भैया बहनों को प्रेरित कर,उनको देश के प्रति कुछ कर दिखाने की इच्छा जागृत करेगी।पश्चात सह व्यवस्थापक देवदत्त पचौरी ने रानी लक्ष्मी बाई के शौर्य गाथा के वर्णन करते हुएकहा कि अदम साहस को सदैव याद किया जाएगा।तत्पश्चात सरपंच संघ के अध्यक्ष बनने पर देवदत्त पचौरी का स्वागत सम्मान किए जाने के उपरांत प्रांजल पटेल,अनुष्का दीक्षित,नमामि झारिया,प्रतिभा पटेल,सोहन चौधरी, छाया सेन,राशि पटेल,तनिष्का पटेल,पराग मिश्रा,ज्ञानेंद्र मेहरा,प्रियांशी लोधी,रुद्रांश पटेल,नवीन पटेल,देवांशी पटेल ने मनमोहक प्रस्तुति देने के उपरांत प्राची चौधरी,राधिका बस्ती,अनन्या शर्मा द्वारा वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के सजीव चित्रण की प्रस्तुति कर उपस्थित जनों का मनमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम पर सफल संचालन वंदना पटेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य नर्मदा गुप्ता,किशोर शुक्ला,संजय जैन,सरदार पटेल,पूजा यादव,सुलेखा सोनी,किरण चौरसिया, कल्पना चौरसिया,अर्चना श्रीवास्तव,उषा तुलसा नामदेव सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं,भैया बहन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
******************************
Post a Comment