अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा की अनोखी पहल से बेटियों को मिलेगा सम्मान
गाडरवारा।स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के लिए नगर पालिका गाडरवारा अध्यक्ष पं शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में जागरूकता अभियान को गति दिलाने व प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और उन्हें सम्मान दिलाने के उद्देश्य से भाजपा की नगर सरकार ने एक और महत्वपूर्ण निर्णय लेकर युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया हैं।नगर की बेटी कु. भूमिका कुशवाहा पिता अनिल कुशवाहा जिन्होंने संभाग स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता में संभाग में प्रथम स्थान दर्ज कर नगर का मान बढ़ाया हैं और वह अब आगे राज्य स्तरीय दौड़ में चयनित हुई हैं,गाडरवारा नगरपालिका परिषद ने उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।कु. भूमिका कुशवाहा अब शहर के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगी,वह शहर में स्वच्छता की अलख जगाएगी,जिससे शहर के लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक होंगे स्वच्छता सर्वेक्षण - 2023 में चल रहे सर्वेक्षण कार्य में गाडरवारा नगरपालिका को स्वच्छता के लिए अच्छे अंक मिल सकेंगे।गाडरवारा नगरपालिका अध्यक्ष पं. शिवाकांत मिश्रा ने उन्हें नियुक्ति पत्र भेंट किया व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।
Post a Comment