नरसिंहपुर। कलेक्टर रोहित सिंह के मार्गदर्शन में जिला परिवहन कार्यालय द्वारा परिवहन नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।इसी क्रम में बुधवार को ओवरलोडिंग एवं परिवहन नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है।इस सिलसिले में वाहन क्रमांक जीजे 08 एयू 9179 एवं जीजे 08 एयू 6492 को जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है। जब्त वाहनों को थाना चीचली में खड़ा कराया गया है।यह जानकारी जिला परिवहन अधिकारी जितेन्द्र शर्मा ने दी है।
Post a Comment