कलार महिला मंडल ने मनाई सहस्रबाहु जयंती

 


नरसिंहपुर। पवित्र मास कार्तिक की शुक्ल पक्ष की सप्तमी को नगर कलार महिला मंडल ने अपने आराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती बाबा घाट पर सादगीपूर्ण तरीके से मनाई।सर्वप्रथम भगवान का पूजन अर्चन किया गया,सभी सदस्यों ने तिलक लगाकर पुष्पहार अर्पित किए।सभी सदस्यों ने 11-11 दीपक जलाकर भगवान की आरती उतारी।सभी को प्रसाद वितरित किया गया।अध्यक्ष अर्चना राय ने सभी सदस्यों को वर्ष भर होने वाले कार्यक्रमो में सहयोग देने धन्यवाद प्रेषित किया।सभी को तिलक लगाकर नारियल और उपहार देकर सम्मानित किया।सभी को अध्यक्ष द्वारा स्वल्पाहार कराया गया।जयंती के उक्त कार्यक्रम मे सरोज राय,भागवती राय,उर्मिला राय,स्वाति जायसवाल,सरिता राय,प्रतिभा राय,नीता राय,दुर्गा राय,ज्योत्सना राय,प्रीति राय,रत्ना राय,सोनाली राय,रिंकी राय,लता राय,नेहा राय,मीनू महाजन,मुक्ति राय आदि की उपस्थिति रही।अंत मे मुक्ति राय ने सफल कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त कर अध्यक्ष अर्चना राय का पुष्पहार से सम्मान किया।

0/Post a Comment/Comments