कारसेवकों की याद में किया रक्तदान एवं रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन बजरंग दल ने श्री रामजन्म भूमि मंदिर निर्माण में बलिदान देने वाले कारसेवकों को किया याद


 

नरसिंहपुर।  2 नवंबर 1992 में अयोध्या में बाबरी ढांचा को विध्वंस करने के लिए पूरे भारतवर्ष से कई कारसेवक अयोध्या में एकत्रित हुए और उनके द्वारा बाबरी ढांचे को विध्वंस किया गया।जिसमें कोठारी बंधुओं द्वारा बाबरी ढांचे के गुंबद पर चढ़कर ढांचे को विध्वंस किया गया।जिसके बाद तत्कालीन मुलायम सिंह सरकार द्वारा निहत्थे कारसेवकों पर गोलियां चलाने का आदेश दिया गया,जिसमें बड़ी संख्या में कारसेवक शहीद हुए।जिसमें दोनों कोठारी बंधुओं को भी गोली मार दी गई थी,जिससे उनकी मृत्यु हो गई।कारसेवक और कोठारी बंधुओं की याद में 2 नवंबर के दिन *हुतात्मा दिवस* मनाया जाता है। हुतात्मा दिवस के उपलक्ष में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा रक्त परीक्षण शिविर और रक्तदान किया गया। उक्त अवसर पर जिला चिकित्सालय के कर्मचारियों का सहयोग रहा I 

ये रहे मौजूद -

इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।जिसमें जिला संगठन मंत्री अभय विश्वकर्मा,जिला उपाध्यक्ष सुनील जैन,जिला कोषाध्यक्ष राधेश्याम साहू,जिला गौरक्षा प्रमुख धर्मेंद्र साहू,अभिषेक पटवा, नगर संयोजक कार्तिक नेमा,जिला सेवा प्रमुख शेखर गुप्ता,नगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल,नगर सहमंत्री नितिन नेमा,नगर उपाध्यक्ष अतुल नेमा,नगर गोरक्षा प्रमुख निखिल साहू,प्रखंड सह संयोजक नीरज कातिया,नगर सहसंयोजक सुकांत  तिवारी,सोनू साहू,मयंक मिश्रा,जगदीश पटवा,चिराग कटारे,शुभम रजक,दशरथ मेहरा,सुमित साहू आदि की उपस्थिति रहीं।

0/Post a Comment/Comments