प्रधानमंत्री के आह्वान को पूर्ण करना,आज के समय की है बड़ी जरूरत-विधायक जालम सिंह पटेल पूर्व विधायक हाकम सिंह चढ़ार के नेतृत्व में गाँव लो अभियान शुरू




51 दिवसीय जनसंवाद पदयात्रा का हुआ शुभारंभ

गोटेगाँव। श्रीधाम स्थानीय श्रीदेव ठाकुर बाबा मंदिर प्रांगण से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रनिर्माण अभियान एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जनसेवा अभियान से प्रेरित होकर भारतीय जनता पार्टी की जनसंवाद पदयात्रा का शुभारंभ किया गया।पूर्व विधायक हाकम सिंह चढ़ार के नेतृत्व में गाँव चलो कार्यक्रम के अंतर्गत पदयात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए,उनका स्वागत भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों द्वारा किया गया।नगरीय एवं ग्रामीण निकाय के जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठजनों की उपस्थिति में आयोजित पूजन एवं स्वागत कार्यक्रम के उपरांत सभा को संबोधित करते हुए,नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल ने कहा कि इस देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी के राष्ट्रनिर्माण संकल्प में सहयोगी बनना,हम सभी के लिए गौरव की बात है। प्रधानमंत्री के आह्वान के अनुकूल समाज निर्माण के लिए कार्य करना, आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है।उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के जनप्रिय मुख्यमंत्री. शिवराज सिंह चौहान भी जन भावनाओं के अनुरूप आम आदमी के उत्थान के लिए समर्पित है। श्री पटेल ने कहा कि नशामुक्ति,गौवंश संरक्षण,पर्यावरण सुरक्षा,समग्र स्वच्छता,शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं युवा रोजगार ऐसे मुद्दे हैं,जिन पर लोगों के साथ बैठकर संवाद होना चाहिए।भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली जा रही "जन संवाद पदयात्रा" समाज हितैषी विषयों पर महत्वपूर्ण साबित होगी,उन्होंने प्रबुद्ध नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि इस यात्रा के माध्यम से ग्रामीण जनता से संवाद एक बड़ी जरूरत है,जिसके लिए आप सभी को इस कार्यक्रम से जुड़ना चाहिए,कार्यक्रम के उपरांत पदयात्री हाकम सिंह चढ़ार,महेंद्र नागेश,एकम सिंह पटेल (यात्रा प्रभारी),निधान सिंह पटेल(जिला उपाध्यक्ष),हर प्रसाद पटेल (मंझा भैया ),संतोष दुबे (पूर्व जनपद अध्यक्ष),सतीश पटेल,राजेश झारिया,मालक राम पटेल,महेश झारिया,जितेंद्र राजपूत एवं अभिषेक पटेल (मंडल अध्यक्ष ) सहित अनेक जनप्रतिनिधि,कार्यकर्ता,गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।इस संबंध में मंडल अध्यक्ष अभिषेक पटेल ने बताया कि 5 नवंबर को यह यात्रा ग्राम कंजई से सुबह 9 बजे प्रस्थानकर ग्राम चंदली गंगई छोटी करेली भांगड़ होते हुए,ग्राम नोनी पहुंचेगी।जहाँ ग्राम चौपाल उपरांत रात्रि विश्राम होगा।कार्यक्रम का संचालन सतीश अग्रवाल द्वारा किया गया।

0/Post a Comment/Comments