
जेल उप महानिरीक्षक संजय पाण्डेय,जेल मुख्यालय मप्र भोपाल द्वारा केन्द्रीय जेल नरसिंहपुर का आकस्मिक भ्रमण किया गया।भ्रमण के दौरान जेल प्रशासन द्वारा बंदियों को दी जाने वाली सुविधाओं में पैरोल,मुलाकात व्यवस्था, जेल अस्पताल एवं पाठशाला में बंदियों द्वारा इग्नू भोज विश्वविद्यालय के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत स्नातक डिग्री,स्नातकोत्तर,डिप्लोमा,प्रमाण पत्र व उच्च शिक्षा एवं लाइब्रेरी में संधारित पुस्तकों का अवलोकन कर बंदियों के द्वारा पठन-पाठन आदि विषयों पर संज्ञान लिया।जेल में संचालित,सुधारात्मक गतिविधियों उचित प्रबंध, साफ-सफाई,कान्हा जेल कैफे,नवनिर्मित खुली जेल,आदर्श गौशाला एवं बेकरी यूनिट के निर्माण कार्य का भी भ्रमण किया गया।जेल में संचालित उद्योग संबंधी जानकारी भी की गई।उद्योग की इकाईयों को और अधिक विस्तारित करने का सुझाव दिया,जिससे कि अधिक से अधिक बंदियों को कार्य सीखने का मौका मिल सकें।भ्रमण के दौरान नवीन खुली जेल के साथ ही जेल के अंदर का वातावरण को देखकर उप महानिरीक्षक महोदय ने अधिकारियों कर्मचारियों की प्रशंसा की।निरीक्षण में उपस्थित जेल अधीक्षक सुश्री शेफाली तिवारी,जेल उप अधीक्षक सुभाष कुमार सागर,सहायक जेल अधीक्षक संतोष हरियाल,सुश्री शिल्पा छत्तर साथ ही समस्त सिविल एवं जेल स्टॉफ उपस्थित रहा ।
Post a Comment