गोटेगाँव। स्थानीय यूनिवर्सल पब्लिक हाई सेकेंडरी स्कूल के अध्ययनरत छात्र शुभ मिश्रा का राज्यस्तरीय शाालेेय जूनियर वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में चयन होने पर संपूर्ण क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है,होनहार छात्र शुभ मिश्रा नगर के प्रतिष्ठित नागरिक पत्रकार मनीष मिश्रा के सुपुत्र हैं।गोटेगांव के कबड्डी खिलाड़ी शुभ मिश्रा ने कड़ी मेहनत परिश्रम लगन से,राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त कर,नरसिंहपुर जिले का नाम रोशन किया है।शुभ आगामी 20 नवंबर से 23 नवंबर तक रीवा में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता मे अपना जलवा दिखाएंगे।छात्र के चयन होने पर स्कूल डायरेक्टर अरविंद पटेल सहित समस्त शुभचिंतकों,सहयोगियों,शाला परिवार जनों ने हार्दिक शुभकामनाएं बधाई प्रेषित करते हुए,उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।वर्तमान समय में उमाकांत राजपूत,इंदुसिं हठाकुर,राहुल नामदेव के मार्गदर्शन में शुभमिश्रा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
Post a Comment