तुलसी साहित्य अकादमी की ऑनलाइन काव्य गोष्ठी संपन्न

 


गाडरवारा।तुलसी साहित्य अकादमी जिला नरसिहपुर द्वारा ऑनलाइन काव्यगोष्ठी का आयोजन वरिष्ठ साहित्यकार कुशलेन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता,डॉ मोहन तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलसी साहित्य अकादमी के मुख्यातिथ्य, वरिष्ठ साहित्यकार नरेन्द्र श्रीवास्तव एवं सुशील शर्मा वरिष्ठ साहित्यकार गाडरवारा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित की गई।गोष्ठी में संतोष सोनी वरिष्ठ साहित्यकार भोपाल,पोषराज अकेला गाडरवारा,ओज कवि ब्रजविहारी विराट सिंहपुर, विनीता धाकड़ बरेली,शिव कुमार पाटकर "शिवा" तेंदूखेड़ा,बृन्दावन बैरागी "कृष्णा" कोड़िया, भोले नेमा "चंचल" हर्रई जागीर,युवा ओज कवि आशीष चौहान बाड़ी,किशोर छीपेश्वर युवा साहित्यकार बालाघाट आदि ने काव्यपाठ किया।इससे पूर्व अतिथियों द्वारा माँ वीणापाणि का पूजन किया गया,सरस्वती वंदना जबलपुर की सुप्रसिद्ध गीतकार वन्दना सोनी "विनम्र" द्वारा की गई।कार्यक्रम के अध्यक्ष कुशलेन्द्र श्रीवास्तव ने तुलसी साहित्य अकादमी के कार्यक्रम की सराहना करते हुए अच्छे काव्यपाठ के लिए रचनाकारों को बधाई दी।तुलसी अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मोहन तिवारी में अकादमी के कार्यों और आयोजनों पर प्रकाश डाला।विशिष्टातिथि सुशील शर्मा  ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कविता की उपादेयता पर अपनी बात कही, वरिष्ठ साहित्यकार नरेंद्र श्रीवास्तव  ने इस तरह के अनूठे आयोजन की सराहना की।गोष्ठी का सफल संचालन बुंदेली के वरिष्ठ रचनाकार नंदकिशोर शर्मा धूपखेड़ा एवं आभार कल्याणपुर के युवा व्यंग्यकार और संयोजक विजय कुमार "बेशर्म" द्वारा किया गया।कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति द्वारा सभी रचनाकारों को सहभागिता सम्मान पत्र प्रदान किये गए।

0/Post a Comment/Comments