निःशुल्क हैलमेट देकर देवदूत बन रहे देवदूत फाउंडेशन के लोग राहगीरों को कर रहे दुर्घटनाओं से सचेत हेलमेट बचा चुका अनेकों जिंदगियां

 


करेली। मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है,निस्वार्थ जनसेवा से बड़ा कोई काम नहीं जीवन बचाने का ऐसा ही काम कुछ युवा मिलकर कर रहे हैं।ये युवा जरूरत मंद लोगों को फ्री में हेलमेट वितरित कर बाइक चलाने वाले लोगों को यातायात के नियमों का पालन कर,सुरक्षित तरीके से सफर करने की सीख दे रहे हैं।क्योंकि ये बात परिवार सुरक्षा की है,ये बात एक जिम्मेदार नागरिक होने की है।"डर किस बात का" के लेखक मुकेश सिंह,पवन कुमार जाटव,सतीश सिंह,राजेश जाटव आदि ने इस मुहिम को नाम भी दिया देवदूत फाउंडेशन,देवदूत का मतलब देवो के द्वारा भेजा गया दूत,जिसका काम होता है लोगों की जिंदगी में बदलाव करना ।मेरे हिसाब से हर वो शख्स जो दूसरे इंसान का भला करना चाहता है,वह अपने आप में देवदूत होता है।फाउंडेशन के लोगों का कहना है कि सभी के सहयोग से देवदूत फाउंडेशन ज्यादा से ज्यादा लोगो की मदद करेगा।हेलमेट के माध्यम से बहुत से परिवार में रोशनी आएगी,मीडिया रिपोर्ट्स ये बताती हैं कि सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं हेलमेट न लगाने के कारण होती है।आज हम सड़कों पर देखे तो युवा एवं वृद्धजन बिना हेलमेट के ही गाड़ियां चलाते हैं,हम यू समझे कि ये दुर्घटनाओं को खुली चुनौती दे रहे हैं।देवदूत फाउंडेशन के सदस्यों का कहना है कि हम केवल हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाने भर से हम रोज कई जिंदगी बचा सकते हैं।देवदूत फाऊंडेशन के सदस्यों ने यह भी बताया की गाड़ी चलाते समय हेलमेट के साथ हमेशा बाएं चले ट्रैफिक नियमों का पालन करे, कार चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल करे और अपने वाहन का बीमा समय समय पर करवाते रहे इससे स्वयं एवं दूसरों की जिंदगी को बचाया जा सकता है।ऐसे लोग जो हेलमेट नहीं खरीद सकते वो देवदूत फाऊंडेशन से निशुल्क प्राप्त कर नियमित उपयोग करके अपने आप को सुरक्षा कवच प्रदान कर सकते हैं।समाज में देवदूत फाउंडेशन के लोगों के जैंसे भी लोग होते है जो वाकई काबिले तारीफ काम कर रहे हैं,लोगों को यातायात नियमो को बताने ओर निशुल्क हेलमेट देकर एक मिशाल पेश कर रहे हैं,जिनके द्वारा निशुल्क दिए गए,हैलमेट से अनेकों परिवारों को बिछड़ने से बचाया जा सकता है।ऐंसे नेक काम से पुलिस प्रशासन को भी मदद मिल रही है।लोग यातायात के प्रति सजग हो रहे हैं और उनको सजग करने में देवदूत फाउंडेशन का योगदान अतुलनीय है क्षेत्र में लोग इसकी प्रशंसा कर रहे हैं।

0/Post a Comment/Comments